Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी का पीएम मोदी पर हमला- कागजी शेर मत बनिए

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 11:02 PM (IST)

    यूपी में जाति विशेष के अधिकारियों के सस्पेंड करने के आरोप पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर पीएम मोदी को कहा है कि दम है तो अपने पार्टी से जाति विशेष के नेताओं को निकालिये।

    तेजस्वी का पीएम मोदी पर हमला- कागजी शेर मत बनिए

    पटना [जेएनएन]। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र आैर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि कागजी शेर मत बनिए। दम है तो पहले अपने मंत्रिमंडल से जाति विशेष के 4 कायरों को पार्टी से बाहर फेंकिये, तभी तो बीजेपी का शुद्धिकरण हो, देश जातिमुक्त होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     दरअसल, यूपी के एक अधिकारी ने यह आरोप लगाया है कि राज्य में योगी सरकार बनने के बाद एक खास जाति विशेष के अधिकारियों को सस्पेंड किया जा रहा है या फिर उन्हें संटिंग पोस्ट पर भेजा जा रहा है। अधिकारी के इस आरोप पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि मोदी जी बेचारे कर्मचारियों ने आपका क्या बिगाड़ा है? कलेजे में दम है तो पहले BJP में जाति विशेष के जितने MLAs/MPs है, उन्हें सस्पेंड करके दिखाओ?

    तेजस्‍वी ने आगे ट्वीट किया कि शायद ये हिंदू नही है इसलिए नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ यह कारनामा कर रहे है। यह तो बता देते इनकी जगह कौन से "वर्ण" के लोग लेंगे?

    तेजस्‍वी यादव ने आगे लिखा है कि मोदी जी आपकी यादाश्‍त बड़ी कमजोर है। अक्टूबर 2013, पटना में आप द्वारका का हवाला देकर जाति विशेष के लिए टेसू बहा रहे थे। आपके अजब- गजब यू टर्न है।