Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी पर तेजस्वी का तंज- बिहार दिवस पर तो विेशेष राज्य का दर्जा दे देते

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 11:02 PM (IST)

    बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर दिये गये बधाई संदेश पर तंज कसते हुए कहा कि आज के दिन तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दते।

    पीएम मोदी पर तेजस्वी का तंज- बिहार दिवस पर तो विेशेष राज्य का दर्जा दे देते

     पटना [जेएनएन]। राजद अध्यक्ष लालू यादव के पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गये बधाई संदेश पर तंज कसते हुए कहा कि आज इस शुभ अवसर पर आपको अपने वादे के अनुसार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे देना चाहिए था। आखिर बिहारवासियों ने आपके 31 सांसद जिताये। सर आज तीन साल हो गए हैं। अब तो अपना वादा पूरा कर दीजिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि आज बिहार की बिहार 22 मार्च को 105 साल का हो गया। अपनी ढलती उम्र के साथ बिहार जवान हो रहा है। इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी बिहारवासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों को बिहार दिवस की बधाई दी है। बुधवार की सुबह पीएम ने ट्वीट कर लोगों को बधाई दी। इस ट्वीट में उन्होंने ‘बिहार दिवस’ के अवसर पर बिहार की जनता को बधाई दी। पीएम मोदी ने यह ट्वीट हिंदी में किया।

    आमतौर पर पीएम मोदी के ट्वीट अंग्रेजी में होते हैं, लेकिन बिहार दिवस की बधाई देने को उन्होंने हिन्दी चुना जो की बिहार में बोलचाल की भाषा भी है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार दिवस के अवसर पर बिहार की जनता को मेरी ढ़ेरों शुभकामनाएं!