Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी की विदेश यात्रा पर सवाल उठा TWITTER पर यूं ट्रोल हो गए तेजस्‍वी

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Tue, 30 May 2017 11:37 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा पर हैं। इसकी जानकारी उन्‍होंने ट्विटर पर दी। इसपर तेजस्‍वी यादव ने ट्विटर पर सवाल उठाया तो यूजर्स ने उन्‍हें ट्रोल कर दिया।

    PM मोदी की विदेश यात्रा पर सवाल उठा TWITTER पर यूं ट्रोल हो गए तेजस्‍वी

    पटना [जेएनएन]। प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे पर बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तेजस्वी यादव ने सवाल किए हैं। प्रधानमंत्री सोमवार को जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और रूस के दौरे पर रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने इस ट्वीट को रीट्वीट कर सवाल उठाए तो यूजर्स ने उन्‍हें ट्रोल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री के इस ट्वीट को रीट्वीट कर तेजस्वी ने सवाल किया कि उन्होंने अपने इस दौरे से पहले सुशील मोदी या विपक्ष की अनुमति ली थी या नहीं? तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर यह भी आरोप लगाया कि जब बिहार सरकार के लोग आधिकारिक दौरों पर जाते हैं तो उनको आपत्ति होती है।

    तेजस्‍वी के ट्वीट पर यूजर्स ने उनसे कई सवाल किए।  आप भी देखिए...

    - गिरीश सिंह : डिप्टी CM साहेब को मटरगश्ती के लिए और सामरिक समझौते के लिए किए गए यात्रा में कोई अंतर नही बुझाता? कुछ पढ़ ही लेते लिखने से पहले..
    - आशीष यादव: आप और आपके पिताजी लालू प्रसाद केरल में गौहत्‍या पर क्‍यों कुछ नहीं बोल रहे। क्‍या इसके लिए आपको अपने बॉस सोनिया गांधी का परमिशन चाहिए?

    - समित मजूमदार‏: जितनी English तुम Twitter पे दिखा रहे हो तेजस्वी बाबू, उतनी किसी live interview में दिखा दो तो मानूं।

    - मार्कंडेय सिंह: मैं गांव से हूं। आपने अंग्रेजी कहां से सीखी है? या आपका अकाउंट कोई और चलाता है?
    - शैल: आप बिहार के केजरीवाल हैं। कृपया केंद्र के बदले बिहार पर फोकस करें।

    - मोहित: बिहार सरकार आखिर किस विदेश नीति पर काम कर रही है?  पैसा लुटाने जाते हो बस। कर लो अय्याशी।

    यह भी पढ़ें: रघुवंश के बयान पर गरमाई राजनीति, JDU ने बताया BJP का एजेंट

    - यशपाल: जो गलती गलती केजरीवाल करते रहे हैे, वही आप कर रहे हैं।

    - श्याम कुमार: आप अपने पापा जी से पूछाे कि वो शहाबुद्दीन से जेल से आज्ञा लेकर क्यों आदेश देते थे?

    कुछ लोग तेजस्‍वी के समर्थन में भी खड़े दिखे।

    - जावेद मलिक: सुशील मोदी के साथ मीडिया है, इसलिए भौंकता है। आप भी दो-चार चैनल को रोटी डालो, सब ठीक रहेगा।

    यह भी पढ़ें: CM नीतीश के आगमन के दिन नक्‍सलियों की चहलकदमी, साटे पोस्‍टर