Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रघुवंश के बयान पर गरमाई राजनीति, JDU का सवाल- लालू कबतक सुनवाएंगे गाली?

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Tue, 30 May 2017 11:39 PM (IST)

    राजद उपाध्‍यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने फिर महागठबंधन सरकार की आलोचना की है। इसपर जदयू ने पूछा है कि लालू आखिर कबतक गाली सुनवाते रहेंगे।

    रघुवंश के बयान पर गरमाई राजनीति, JDU का सवाल- लालू कबतक सुनवाएंगे गाली?

    पटना [जेएनएन]। राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपनी ही सरकार की आलोचना कर फिर आफत मोल ली है। उनके बयान से बिहार की राजनीति गरमा गई है। जदयू ने सवाल किया है कि लालू आखिर कब तक गाली सुनवाते रहेंगे। विदित हो कि रघुवंश प्रसाद ने सोमवार को कहा था कि बिहार सरकार ने अपने डेढ़ साल के काल में कोई काम नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महागठबंधन में हुई आलोचना
    रघुवंश प्रसाद के बयान पर प्रतिक्रिया  देते हुए मंत्री जलील मस्तान ने कहा कि 'रघुवंश का दिमाग खराब हो गया है, जो अपाहिज हो जाता है वही ऐसा बयान देताहै।'

    जदयू नेता नीरज कुमार ने तंज कसा कि उन्‍होंने तो राज्‍य सरकार पर सवाल उठाकर अपनी ही पार्टी के नेतृत्‍व को कटघरे में खड़ा कर दिया है। बिहार में शराबबंदी व समाज सुधार के हो रहे कार्यों का गवाह पूरा देश है। कहा कि रघुवंश बाबू ने तो बिहार कैबिनेट के फैसलों पर भी सवाल खड़ा कर दिया है।

    रघुवंश के बयान पर बौखलाए जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि रघुवंश भाजपा के एजेंट हो गए हैं। उन्‍होंने सवाल किया कि लालू प्रसाद कबतक गाली सुनवाएंगे?

    यह भी पढ़ें: PM मोदी की विदेश यात्रा पर सवाल उठा TWITTER पर यूं ट्रोल हो गए तेजस्‍वी

    तेजस्‍वी बोले, बयान से पार्टी का लेना-देना नहीं

    रघुवंश के बयान पर राजद बैकफुट पर है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र व डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने इसे रघुवंश का व्‍यक्तिगत बयान बता पल्‍ला झाड़ लिया है। उन्‍होंने कहा कि रघुवंश के बयान से पार्टी का लेना-देना नहीं है।

    बाेले, रघुवंश, उठाते रहेंगे जनता की आवाज

    रघुवंश के बयान से भले ही महागठबंधन में तूफान मचा हो, लेकिन वे मान नहीं रहे। सोमवार को भी उन्‍होंने कहा कि वे जनता की आवाज उठाते रहेंगे, भले ही इससे सरकार नाराज हो।

    यह भी पढ़ें: बिहार ने केंद्र सरकार से वापस मांगे अपने IAS अॉफिसर्स

    यह कहा था रघुवंश ने
    - रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र की पीएम मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपनी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार ढ़कोसला है।
    - रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार की महागठबंधन सरकार को भी नकारा बताया। कहा कि राज्‍य सरकार ने भी कोई काम नहीं किया है। कहा कि वे राज्‍य सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल को 'जीरो' नंबर देंगे।