Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के सरकारी अस्‍पताल में तांत्रिक ने किया इलाज, डॉक्‍टर देखते रहे तमाशा

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sun, 20 Aug 2017 08:15 PM (IST)

    बिहार के जहानाबाद जिले के सरकारी अस्‍पताल में ता‍ंत्रिक महिलाओं का इलाज करते रहे। ओझा नीम के पत्ते से झाड़फूंक कर रहा था और डॉक्‍टर तमाशा देख रहे थे।

    बिहार के सरकारी अस्‍पताल में तांत्रिक ने किया इलाज, डॉक्‍टर देखते रहे तमाशा

    पटना [जागरण टीम]। बिहार के जहानाबाद जिले के सरकारी अस्‍पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के नाम पर घंटो झाड़कूंक होती रही। ओझा नीम के पत्‍ते और मंत्र से महिलाओं का इलाज करते रहे और वहां खड़े डॉक्‍टर तमाशा देख रहे थे।

    प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, जहानाबाद के सदर अस्‍पताल में चोटी कटने के बाद बेहोश हुई तीन महिलाओं को इलाज के लिए लाया गया था। परिजनों का आरोप है कि जब यहां दवा नहीं मिली तो हमलोग झाड़फूंक के लिए तांत्रिक को बुलाना पड़ा।

     जहानाबाद जिले के धनगावां, केंदुआ और हमीनगर गांव से चोटी काटने के बाद बीमार तीन महिलाओं को परिजनों ने सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया था। पहले तो  इलाज के लिये डॉक्टर नहीं थे। जब डॉक्टर आए तो दवा नहीं थी।

    परेशान परिजन झाड़फूंक करने वाले एक तांत्रिक से बेड पर ही झाड़फूंक कराने लगे। तांत्रिक नीम के पत्ते लेकर महिलाओं का झाड़फूंक करने लगा। यह सिलसिला घंटों चलता रहा है। तांत्रिक लालकेश्वर ने दावा किया कि तीनों बीमार महिलाओं को ठीक कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: मोबाइल पर बात कर रही थी युवती, अचानक लगा दी गंगा में छलांग, जानिए

    इलाज कराने आये मरीज के परिजन अभय कुमार ने बताया कि अस्पताल में दवा नहीं मिली। गुहार लगाने के बाद सिर्फ अस्पताल से स्लाइन चढ़ाया गया है। कई दवा बाहर से लाने को कहा गया। ऐसी स्थिति में हॉस्पिटल में पहले से मौजूद तांत्रिक से झाड़फूंक कराने को मजबूर होना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: प्रेमिका की डिमांड को पूरा करने के लिए प्रेमी बना 'चोर', हुआ ये हाल