बिहार: गायब हुईं कुर्सियां तो दबंगों ने पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा
कैमूर जिले में शादी समारोह से पांच कुर्सियां चोरी करने के आरोप में दो युवकों को पेड़ पर उल्टा लटकाकर जमकर पिटाई की गई। बाद में पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद एक दबंग को पकड़ा है।
पटना [जेएनएन]। सोनबरसा गांव में एक शादी समारोह में से 5 कुर्सियां चोरी हो गईं और इसके आरोप में एक पहलवान ने दो युवकों, राजकुमार बिंद और बीरबल बिंद को चोरी के आरोप में पेड़ से उल्टा लटकाया उनकी बहुत पिटाई की। युवकों पर आरोप था कि पिछले हफ्ते गांव में हुई एक शादी से उन्होंने पांच कुर्सियां चुराई हैं। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव के पहलवान महंगु बिंद के घर शादी थी। बेटी की शादी के बाद जब बारात चली गई तब महंगु को पता चला कि उन्होंने टैंट हाउस से जितनी कुर्सियां मंगवाई थीं, उनमें से 5 कुर्सियां कम हैं।
टैंट हाउस से मंगवाईं थीं कुर्सियां
घटना कैमूर जिले के सोनबरसा गांव की है। पुलिस के मुताबिक, पिछले हफ्ते महंगू बिंद नाम के एक शख्स की बेटी की शादी थी। शादी के दौरान महंगू ने गांव के ही एक टैंट हाउस से कुर्सियां किराए पर मंगवाईं थीं। शादी के बाद टैंट हाउस का सामान वापस जा चुका था।
पांच कुर्सियां गायब हो गईं
महंगू को पता चला कि शादी के दौरान टैंट हाउस से मंगाई गई कुर्सियों में से पांच कुर्सियां गायब हो गई हैं। महंगू को शक हुआ कि पांच कुर्सियां चोरी करने के पीछे गांव के ही दो युवकों राजकुमार बिंद और बीरबल बिंद का हाथ है।
घर बुलाकर बेरहमी से पीटा
कुर्सी चोरी के आरोप में महंगू ने शनिवार को दोनों युवकों को अपने घर बुलाया और फिर गांव के दबंगों ने दोनों युवकों को पेड़ से उल्टा लटकाकर तीन घंटे तक बेरहमी से पीटा। इस घटना के दौरान ग्रामीण मूकदर्शक बने रहे।महंगू ने युवकों के परिजनों से तीन हजार रुपये मुआवजा लेने के बाद ही उन्हें छोड़ा।
डरे-सहमे पीड़ितों ने नहीं दर्ज कराई एफआइआर
इस घटना के बाद दोनों युवक इतने डरे हुए थे कि उन्होंने महंगू के खिलाफ पुलिस में शिकायत करना तक मुनासिब नहीं समझा। जब इस घटना की जानकारी जिले के आला पुलिस अधिकारियों को मिली तो फिर उन्होंने दोनों युवकों को पुलिस स्टेशन बुलाया और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें: प्रेमी-प्रेमिका के इस हाई वोल्टेज ड्रामा में सड़क जाम, जानिए मामला
मुख्य आरोपी समेत तीन फरार
इसके बाद दोनों युवकों ने महंगू और तीन अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि महंगू और दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।