सृजन घोटाला: पैसों को लुटाया जाता था बड़ी-बड़ी फिल्मी हस्तियों पर, जानिए
1300 करोड़ के सृजन घोटाले की जमा सरकारी राशि से शहर में बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खोलकर उसके उद्घाटन में फिल्मी दुनिया के सितारों को मोटी फीस देकर बुला ...और पढ़ें

पटना [जेएनएन]।1300 करोड़ के जिस सृजन घोटाले की जांच अब सीबीआइ करेगी उस सरकारी खजाने की लूट से न केवल सृजन के पदधारक और एसोसिएट अपना एम्पायर खड़ा करते रहे, बल्कि ऐशो-आराम के साथ अपने शौक को भी खूब पूरा करते रहे हैं।
सृजन के पास जमा सरकारी राशि से शहर में बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खोलकर उसके उद्घाटन में फिल्मी दुनिया के सितारों को मोटी फीस देकर बुलाते थे। इतना ही नहीं, अगर किसी दूसरे कार्यक्रम में भी कोई सेलिब्रेटी आते तो उसे भी सृजन की जमीन पर उतारने में पैसे लुटा देते थे।
जब वहां बॉलीवुड के सितारे पहुंचते तो उनके सामने सृजन की सृजनहार मनोरमा देवी की संघर्ष गाथा सुनाई जाती और उनका ऐसा महिमामंडन किया जाता कि सितारे भी उनके कायल हो जाते थे।
शक्ति कपूर ने किया था सृजन के मसाले का प्रचार
सृजन के कार्यक्रम में जाने-माने फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर भी आए थे। वह कुछ साल पहले एक कार्यक्रम में भागलपुर आए। इस दौरान उन्हें सृजन भी ले जाया गया। इसके बाद वहां न केवल सृजन में महिलाओं के काम को देखा व सराहा, बल्कि सृजन मसाले का प्रचार भी किया। जानकारी के मुताबिक इसके लिए अभिनेता शक्ति कपूर को मोटी फीस दी गई।
शाॅपिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करने के लिए महिमा चौधरी को बुलाया था
करीब दो साल पहले घंटाघर के पास एक शाॅपिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करने के लिए अभिनेत्री महिमा चौधरी को बुलाया गया था। यह शॉप भी सृजन से जुड़े एक एसोसिएट किशोर घोष का है। एक सैलून के उद्घाटन में जब अभिनेत्री प्रीति झिंगयानी भागलपुर आई थी तो सृजन से जुड़े लोगों ने उनके साथ अपनी तस्वीर खींचवाकर खूब शौक पूरे किए थे।
बिपिन शर्मा को सितारों के साथ फोटो खिंचवाने का शौक
इतना ही नहीं, सृजन महिला विकास सहयोग समिति की संस्थापक मनोरमा देवी के मुंहबोले बेटे बिपिन शर्मा को भी फिल्मों सितारों के साथ तस्वीरें खींचवाने का खूब शौक रहा है। यही कारण है कि वह जब दिल्ली या मुंबई जाते तो वहां गायक, संगीतकार से लेकर फिल्मी अभिनेताओं के साथ अपनी तस्वीर को कैमरे में कैद करते थे।
बिपिन शर्मा की तस्वीर संगीतकार अनु मलिक से लेकर भोजपुरी गायक व भाजपा सांसद मनोज तिवारी से लेकर शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा के साथ भी है। जानकारी के मुताबिक इन सितारों को सृजन में बुलाने और उनके साथ तस्वीर खींचवाने से लेकर लंच करने तक में लाखों रुपए पानी के तरह बहा दिए जाते थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।