Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में नक्सलियों के खिलाफ CRPF की बड़ी कार्रवाई; कैंप ध्वस्त

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Fri, 12 May 2017 09:39 PM (IST)

    बिहार के जमुई में नक्‍सली किसी बड़ी कार्रवाई की फिराक में थे। इसकी सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों की उनसे मुठभेड़ हुई। वहां से भागे नक्‍सलियों को नवादा में घेर लिया गया।

    बिहार में नक्सलियों के खिलाफ CRPF की बड़ी कार्रवाई; कैंप ध्वस्त

    पटना [जेएनएन]। नवादा-जमुई सीमा पर कौआकोल थाना क्षेत्र के गायघाट के जंगलों में शुक्रवार की अहले करीब सवा चार बजे कोबरा 207 बटालियन व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से करीब पांच सौ राउंड गोलियां दागी गई। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घना जंगल होने और ग्रामीणों के बीच में आ जाने का फायदा उठाते हुए नक्सली भागने में सफल हो गए। मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने नक्सली साहित्य, पिट्ठू, सोलर प्लेट, राशन, दवाइयां आदि बरामद किया है। नवादा एसपी विकास बर्मन ने बताया कि नक्सलियों की तलाश में नवादा-जमुई सीमा, गिरीडीह व कोडरमा सीमा पर सर्च ऑपरेशन जारी है। कोबरा, सीआरपीएफ व चारों जिला की पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। 

    बताया जाता है कि कोबरा जवानों को गायघाट और महंदरु गांव के बीच पहाड़ी पर नक्सलियों के जमावड़े को सूचना मिली थी। नक्सली कमांडर सिद्धो-कोड़ा, पिंटू, करुणा, नवल माहतो, दरोगी यादव सहित करीब 25 की संख्या में नक्सली पहाड़ी पर शरण लिए हुए थे।

    सूचना मिलते ही जमुई के कोबरा जवानों ने नक्सलियों की टोह में कांबिंग ऑपरेशन शुरु कर दिया। नवादा की तरफ से भी घेराबंदी की गई। कांबिंग ऑपरेशन के दौरान जवानों की नजर पहाड़ी पर शरण ले रखे सशस्त्र नक्सली जत्थे पर पड़ी। जवान जबतक कुछ कर पाते कि नक्सलियों की तरफ से फायरिंग शुरु हो गई।

    जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए गोलियां दागनी शुरु कर दी। नवादा की तरफ से एसपी विकास बर्मन, एएसपी अभियान कुमार आलोक, पकरीबरावां एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित सीआरपीएफ, स्वॉट दस्ता व जिला पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया।

    यह भी पढ़ें: बिहार में सुरक्षाबलों पर पहले भी होते रहे हैं नक्सली हमले ...जानिए

    इसी बीच गायघाट और महंदरु के ग्रामीण बीड़ी पत्ता तोडऩे पहाड़ी की तरफ पहुंच गए। ग्रामीणों को देख पुलिस को फायरिंग रोकनी पड़ी और नक्सली इसका फायदा उठाते हुए घने जंगल के रास्ते भाग निकले। गोलीबारी थमने के बाद जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया गया। जिसमें 22 पिट्ठू, 22 बैग, 22 पानी का गैलन, काफी संख्या में नक्सली साहित्य, दवाईयां आदि बरामद किए गए। समाचार लिखे जाने तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा। 

    कहते हैं एसपी

    मुठभेड़ में दोनों तरफ से सैंकड़ों राउंड फायरिंग हुई है। सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों के सामान बरामद हुए हैं। अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

    विकास बर्मन, एसपी, नवादा।

    यह भी पढ़ें: एसिड बाथ डबल मर्डर: शहाबुद्दीन के अपील पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू