Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गधों' के विज्ञापन पर अखिलेश ने कसा अमिताभ पर तंज, लालू बोले- सही कहा

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Wed, 22 Feb 2017 10:33 PM (IST)

    राजद सुप्रीमो लालू यादव ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के गधा वाले विज्ञापन पर चुटकी ली थी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    'गधों' के विज्ञापन पर अखिलेश ने कसा अमिताभ पर तंज, लालू बोले- सही कहा

    पटना [जेएनएन]। यूपी में चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले लालू प्रसाद ने अमिताभ बच्चन पर हमला करते हुए कहा कि पैसा सब कुछ नहीं होता है। अमिताभ बच्चन के गधा वाले विज्ञापन पर लालू ने चुटकी ली और कहा आजकल अमिताभ परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि सोमवार को रायबरेली के ऊंचाहार में एक रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि एक गधे का विज्ञापन आता है। मैं इस सदी के सबसे बड़े महानायक (अमिताभ) से कहूंगा कि आप गुजरात के गधों का प्रचार मत कीजिए। जिन्होंने ऐड देखा होगा वो जानते होंगे। कभी गधों का भी प्रचार होता है क्या? गधों का भी विज्ञापन आने लगेगा तो क्या होगा?

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस-सपा के लिए वोट मांगेंगे लालू

    आपको बता दें कि अमिताभ गुजरात टूरिज्म के एम्बेस्डर हैं। इस ऐड में अमिताभ बच्चन अहमदाबाद के नजदीक मौजूद वाइल्ड एेस पार्क को प्रमोट करते नजर आते हैं।

    दरअसल चुनावी रैली में गुजरात सरकार के 'एस पार्क' के विज्ञापन पर यूपी के सीएम अखिलेश यादव के बयान का राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि पता नहीं किन कारणों से अखिलेश यादव ने जो अमिताभ पर कॉमेंट किया है, वह सही है।

    यह भी पढ़ें: चारा घोटाले में लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर की CBI की याचिका

    लालू प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के चुनाव को कम्यूनलाइज कर रहे हैं, वो फ्रंस्टेशन में हैं। लालू ने कहा कि हम अभी यूपी में अमेठी और रायबरेली में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं वहां इनका भंडाफोड़ करेंगे।