नोटबंदी पर फिर भड़के लालू, कहा - कहां छुप रहे हैं पीएम मोदी, ढूंढो
लालू यादव ने आज फिर नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। लालू ने कहा कि पीएम ने नोटबंदी पर जनता से झूठा वादा किया था और इसके बाद छुपते फिर रहे हैं।
पटना [जेएनएन]। राजद अध्यक्ष लालू यादव ने आज फिर नोटबंदी के खिलाफ पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि इन लोगों की नोटबंदी और उसमें रोज नियम-कानून बदलने की वजह से अाम आदमी रोज परेशानी झेल रहा है। लालू ने कहा कि वादे के मुताबिक मोदी जी के पचास दिन तो पूरे हो गए लेकिन क्या राहत मिली?
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी पर जम कर अपनी भड़ास निकाली। लालू यादव ने गुरुवार को आक्रामक तेवरों के साथ कहा कि नोटबंदी के 50 दिन के बाद बीजेपी की बोलती बंद है। हम रिजर्व बैंक से मांग करते है कि वह बताएं कितना पैसा देश भर में डिपॉजिट हुआ है।
इसके साथ ही लालू यादव ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर को लेकर भी केंद्र पर हमला किया लालू ने अपने अंदाज में कहा कि देश भर में 56 इंच के सीना का डंका पीटने वाले पीएम आज अपना सीना समेट के भागे फिर रहे हैं। लालू ने कहा कि पीएम को नोटबंदी की चिंता तो है लेकिन देश की सीमा और सरहद पर शहीद हो रहे जवानों की नहीं।
लालू ने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ होने वाली रैली में सभी राजनैतिक दलों को आने का निमंत्रण दिया जायेगा।उन्होंने कहा कि मेरे उपर भी चारा काण्ड के तहत छोटा मोदी यानि सुशील मोदी ने केस करवाया इंटर पोल तक लगाया गया लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला। लालू ने कहा कि नोटबंदी और पीएम के खिलाफ लड़ाई ठनक गयी है क्योंकि पीएम मोदी ने देश को नोटबंदी में उलझा दिया।
नीतीश ने कहा है नोटबंदी की समीक्षा करेंगे
लालू ने कहा कि नीतीश कुमार अभी व्यस्त हैं और वो भी नोटबंदी की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि ये लोग महागठबंधन में फूट की बात करते हैं, इन्हें तो जनता यूपी चुनाव में बताएगी। लालू ने कहा कि यूपी में बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन वहां अगली सरकार भी हमारे समधी जी मुलायम सिंह की ही बनेगी। उन्होंने कहा कि जैसे बिहार से बीजेपी को खदेड़कर भगा दिया था, वैसे ही यूपी से भी खदेड़कर भगा देंगे।
पढ़ें - FLASHBACK 2016 : चुनौतियों ने भी कभी डगमगाने नहीं दिए सुशासन के कदम
महाधरना में जमकर बीजेपी पर बरसे लालू
लालू ने कल नोटबंदी के खिलाफ आयोजित महाधरने को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। आगामी सत्रह जनवरी को रैली कर नोटबंदी के खिलाफ हल्ला बोलने का निर्णय लिया है लेकिन इसमें उनका साथ कौन देगा यह तय नहीं है? उधर कांग्रेस ने भी नोटबंदी के खिलाफ केंद्र सरकार का विरोध करने का निर्णय लिया है, लेकिन जदयू इसमें लालू या कांग्रेस का साथ देगा या नहीं इसपर अभी प्रश्नवाचक चिन्ह लगा हुआ है।
लालू ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी से देश की गरीब जनता परेशान है और बीजेपी से इसका बदला यूपी चुनाव में लेगी। यूपी में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ेगी। सांप्रदायिकता के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टी को यूपी की जनता माफ नहीं करेगी।
पढ़ें - यूपी चुनाव में गठबंधन की कवायद, राजद-जदयू के अलग-अलग सुर-ताल
लालू ने कहा - सपा की ही सरकार बनेगी
लालू ने एक-एक कर के मोदी सरकार की कमियां गिनवाई। लालू ने कहा कि पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ी है। लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है और मोदी सरकार नशे में चूर है। साथ ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इस बार फिर से अखिलेश सिंह यादव की सरकार बनेगी और सांप्रदायिक शक्तियों का डटकर मुकाबला करेगी ।
Does Modi kw how many times he has chopped & changed his own decisions in last 50 days?He is totally clueless, puzzled &jumping here & there
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 29, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।