लालू अपनी रैली में सबको बुला रहे, BJP ने कहा- आप तो जेल में रहेंगे
राजद प्रमुख लालू यादव ने 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में रैली का आयोजन किया है। उन्होंने भाजपा विरोधी सभी दलों को आमंत्रित किया है। बीजेपी ने कहा कि अाप तो जेल में होंगे।

पटना [जेएनएन]। राजद सुप्रीमो ने 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में रैली आयोजित की है, जिसमें शामिल होने के लिए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बसपा प्रमुख मायावती, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी सहित वामदलों से भी बातचीत कर उन्हें आमंत्रित किया है।
लेकिन महागठबंधन में शामिल जदयू ने अभी तक इसपर कुछ भी साफ नहीं किया है कि उसकी क्या मंशा है? बिहार में लालू पर लगातार हमलावार रुख अपनाने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कल कहा था कि रैली की योजना अपरिपक्व है। उनका कहना है कि अगस्त तक तो लालू जेल में होंगे।
इस पर लालू ने तत्काल जवाब देते हुए कहा "हाहाहा.... मेरा नाम लालू है और मुझे ऐसे लोगों पर दया आती है।" गौरतलब है कि लालू के पास सबसे ज्यादा विधायक है उसके बाद जदयू सबसे बड़ी पार्टी है और कांग्रेस महागठबंधन की तीसरी सहयोगी पार्टी है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने चारा घोटाला मामले में ट्रायल चलाकर जल्द इसकी रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।
राजद की रैली को लालू केंद्र बनाम अन्य दल की लड़ाई बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए वे समूचे विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि लालू की रैली पटना के गांधी मैदान में होनी है जिसमें 5 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। यह रैली 27 अगस्त को होगी। यह रैली राष्ट्रपति चुनाव के ठीक बाद होगी। राजद प्रमुख ने यह कदम बीजेपी पर जवाबी हमला करने के लिए उठाया था।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि वह पटना में आयोजित रैली में शामिल होंगी। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कल यानी मंगलवार को लालू के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा था कि वह रैली में आएगी। लालू ने बसपा सुप्रीमो मायावती को कॉल किया और रैली में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: BJP के खिलाफ लालू ने फूंका बिगुल, सोनिया-मायावती से की बात
इतना ही नहीं, लालू ने बाम दलों के नेताओं से भी संपर्क साधा और समर्थन मांगा है। हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उन्होंने अभी तक संपर्क नहीं किया है। उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी की रैली को लेकर खुलकर समर्थन करने से बच कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।