Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरिराज ने ट्वीट कर कहा- लालू हैं ब्लैकमेलर, नीतीश कुमार धृतराष्ट्र

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 18 May 2017 10:43 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना बीजेपी कार्यालय पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लालू ब्लैकमेलर हैं और नीतीश कुमार धृतराष्ट्र हैं।

    Hero Image
    गिरिराज ने ट्वीट कर कहा- लालू हैं ब्लैकमेलर, नीतीश कुमार धृतराष्ट्र

    पटना [जेएनएन]। पटना में बीजेपी कार्यालय पर हमले की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नेबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लालू यादव से ज्यादा बड़ा दोषी ठहराते हुए महाभारत का ‘धृतराष्ट्र’ बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लालू और नीतीश पर के बारे में लिखा है कि लालू ब्लैक मेलर और नीतीश धृतराष्ट्र।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बीजेपी कार्यालय पर हमले को लेकर  ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में  वे कह रहे हैं- “लालू के खिलाफ जो भी कार्रवाई हुई वो नियमों के तहत की गई थी। बीजेपी के दफ्तर पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने हमला किया, ये कौन-से लोकतंत्र में है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठने पर कोई हमला करे।

    लालू ब्लैकमेलर और नीतीश धृतराष्ट्र pic.twitter.com/U3GD3EP8Td

    — Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) May 17, 2017

    लेकिन इस हमले के लिए मैं लालू प्रसाद से ज्यादा जिम्मेदार नीतीश कुमार को मानता हूं, जो राज्य के मुखिया हैं। इनकी भूमिका आज वही हो गई है जैसे महाभारत की लड़ाई के पात्र तो दुर्योधन जरुर रहे लेकिन धृतराष्ट्र के मोह ने महाभारत को परिवर्तित कर दिया।

    नीतीश पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार की इस दौर में नीतीश लड़ाई के युधिष्ठिर बने हुए हैं, उनकी हिम्मत नहीं हो रही है कि भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ में जुबान खोल सके। आज को घटना घटी है कि निंदनीय है और इसके लिए कोई दोषी है तो वह नीतीश कुमार हैं।

    बता दें कि 16 मई को दिल्ली-एनसीआर समेत लालू यादव से जुड़े 22 ठिकानों पर कथित बेनामी संपत्ति के मामले में आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। लालू के साथ ही उनके करीबियों के यहां भी छापेमारी की गई थी। इन ठिकानों में उनकी पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता (पीसी गुप्ता) का घर भी शामिल था।

    यह भी पढ़ें: लालू की बेटी मीसा का भी विवादों से रहा नाता, डालते हैं एक नजर

    टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक आरजेडी सुप्रीमो के नाम पर 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति होने का आरोप है। बीजेपी ने लालू यादव और उनके बेटों के जमीन सौदे में शामिल होने का आरोप लगाया था। 12 मई को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने केंद्र सरकार से कथित लैंड डील में जांच की मांग की थी। आयकर विभाग की छापेमारी के बाद लालू यादव ने धमकी दी थी कि अगर हमारी आवाज दबाओगे तो देशभर में करोड़ों लालू पैदा हो जाएंगे। 

    यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: BJP के खिलाफ लालू ने फूंका बिगुल, सोनिया-मायावती से की बात