Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार: राष्ट्रपति पद के लिए लालू यादव ने भी भरा नामांकन, जानिए

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jun 2017 10:17 PM (IST)

    17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए लालू प्रसाद यादव ने नामांकन भरा है। लेकिन ये राजद अध्यक्ष लालू यादव नहीं, बल्कि सारण जिले लालू यादव हैं।

    बिहार: राष्ट्रपति पद के लिए लालू यादव ने भी भरा नामांकन, जानिए

    पटना [जेएनएन]। आगामी 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए लालू प्रसाद यादव ने नामांकन भरा है। जी हां, लेकिन चौंकिए मत, ये  राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष नहीं, बल्कि बिहार के सारण जिले के निवासी हैं जिन्होंने बुधवार को नामांकन दायर किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लालू प्रसाद यादव ने नामांकन पत्र दाखिल करते हुए मतदाता के तौर पर पंजीकृत संसदीय क्षेत्र की मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टि की प्रति और 15000 रुपए जमानत राशि जमा की है। संयोगवश ये बिहार से ही आते हैं और सारण जिले के निवासी हैं।

    बुधवार को दो लोगों ने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरा जिसमें लालू प्रसाद यादव के अलावा तमिलनाडु के धरमपुरी जिले के अग्नि श्रीरामचंद्रन शामिल हैं।

    सचिवालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक 25 लोग राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दायर कर चुके हैं। 

    राष्ट्रपति चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन 6 लोगों ने नामांकन दायर किया जिसमें मुंबई के पटेल दंपति- सायरा बानो मोहम्मद पटेल और मोहम्मद पटेल अब्दुल हामिद शामिल हैं।

    इसके अलावा तमिलनाडु के के पद्मराजन, मध्यप्रदेश के आनंद सिंह कुशवाहा, तेलंगाना के ए बाला राज और पुणे के कोंडेकर विजयप्रकाश ने भी राष्ट्रपति चुनावों के लिए अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया।

    हालांकि इन सभी का नामांकन रद्द होना तय माना जा रहा है क्योंकि इसके लिए निर्वाचक मंडल में से 50 प्रस्तावकों और प्रस्ताव के इतने ही समर्थकों के दस्तखत की अनिवार्य शर्त है।

    लोकसभा, राज्यसभा और राज्यों की विधानसभों के निर्वाचित सदस्य राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में शामिल होते हैं।

    राष्ट्रपति चुनाव में भाग्य आज़माने के लिए अलवर निवासी लालाराम, उत्तरप्रदेश के कानपुर के डॉक्टर विजय नारायण पाल, उत्तरप्रदेश की सरस्वती शर्मा, उत्तरप्रदेश के शामली से संजय कुमार, उत्तरप्रदेश के मैनपुरी से अशोक कुमार सिंह और नई दिल्ली के पूर्वी सागरपुर से बिरपाल सिंह मलिक ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है।

    निर्वाचन अधिकारी ने लालाराम का नामांकन पत्र कमियों के चलते रद्द कर दिया. इसके अलावा इस शीर्ष संवैधानिक पद के लिए नामांकन दायर करने वालों में उत्तराखंड के अजय कुमार गुप्ता, तमिलनाडु के विरूद्धनगर के ए मनमथन और उत्तरप्रदेश के वाराणसी के नरेन्द्र नाथ दुबे शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: जानिए क्या थी वजह कि नीतीश को इतना भा गये NDA के 'राम'

    लोकसभा सचिवालय के अनुसार अब तक 25 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के पांचवें दिन सोमवार को बेंगलुर के बी मोहन वेलु, लखनउ के रामकुमार शुक्ल, दिल्ली के रामशंकर अग्रवाल और कानपुर की कुसुम देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

    देवी का नामांकन पत्र खारिज़ हो गया क्योंकि जिस संसदीय क्षेत्र की वो मतदाता हैं वहां की मतदाता सूची की प्रति संलग्न नहीं की थी।

    यह भी पढ़ें: राष्‍ट्रपति चुनाव में विपक्ष से अलग JDU की राह, पर बिहार में चलता रहेगा महागठबंधन