Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली में आना है घर तो अभी भी है ऑप्शन, रेलवे ने चलाई ये विशेष ट्रेनें

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sun, 12 Mar 2017 08:48 PM (IST)

    होली में बिहार आने और वापस जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

    होली में आना है घर तो अभी भी है ऑप्शन, रेलवे ने चलाई ये विशेष ट्रेनें

    पटना/ जमुई [जागरण टीम]। होली में अभी तक घर नहीं पहुंच सके हैं या होली के बाद वापस काम पर लौटने को लेकर पेरशान हैं तो अभी भी ऑप्शन हैं। रेलवे ने यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए पांच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जानिए इनके बार में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली पर यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने पांच विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ बी मुर्मू ने बताया कि 11 मार्च को 02359 अप सियालदह-पटना होली स्पेशल सियालदह से खुलेगी, जबकि 02360 डाउन पटना-सियालदह 12 मार्च रविवार को चलेगी।

    सांतरागाछी-दरभंगा होली स्पेशल 00894 डाउन तथा 00893 अप क्रमश: सांतरागाछी से 11 मार्च और दरभंगा से 12 मार्च रविवार को खुलेगी। मुजफ्फरपुर हावड़ा होली स्पेशल 05228 डाउन मुजफ्फरपुर से 18 व 25 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन हावड़ा से 19 और 26 मार्च को लौटेगी।

    यह भी पढ़ें:   कहा था- पूजा की तो कर देंगे हत्या, और काट डाली बच्ची की गर्दन

    रांची-जयनगर होली स्पेशल रांची से 10 मार्च को खुलेगी। जयनगर से यह गाड़ी 11 मार्च को लौटेगी। भुवनेश्वर-पटना होली स्पेशल 08449 अप भुवनेश्वर से 10 और 17 मार्च को खुलेगी। वहीं यह ट्रेन पटना से 11 और 18 मार्च को लौटेगी।

    होली की छुट्टी के बाद वापस लौटने वालों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रबंधन की ओर से कई प्रमुख शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इस बाबत पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी अरविन्द कुमार रजक ने बताया कि 02365-66 पटना आनंदविहार पटना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।
    यह ट्रेन 16 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को 20.30 बजे पटना जंक्शन से रवाना होगी। वापसी में यह 17 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आनंदविहार से 18.45 बजे खुलेगी। इस ट्रेन में 2 एसी के 1, 3 एसी के 4 एवं स्लीपर श्रेणी के 8 कोच लगाए जाएंगे। 

    यह भी पढ़ें:  यूपी में जीत बीजेपी की, बिहार में आपस में भिड़े महागठबंधन के नेता