मकर संक्रांति पर सियासी बवाल, लालू और बीजेपी में ठनी
राजद अध्यक्ष लालू यादव ने जहां पीएम मोदी पर तंज कसा तो उसका जवाब देते हुए बीजेपी नेता विनोद नारायण झा ने कहा कि लालू बीजेपी को देखकर एेसे भड़कते हैं जैसैे लाल कपड़े को देखकर सांढ़।
पटना [जेएनएन]। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि आर्मी में जो कुछ चल रहा है वो गलत है। उन्होंने कहा कि सेना के मनोबल को गिरने नहीं देना चाहिए।
वहीं लालू यादव ने खादी विभाग के कैलेंडर में महात्मा गांधी की तस्वीर को हटाकर पीएम मोदी की तस्वीर लगाए जाने पर तीख व्यंग्य करते हुए कहा कि मोदी कभी गांधी नहीं हो सकते। बापू की आत्मा आज देख रही होगी, संतान कैसा निकला।
वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने लालू पर करारा हमला करते हुए कहा कि बीजेपी को देखकर लालू वैसे ही भड़कते हैं जैसे लाल कपड़े को देखकर सांढ़। उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं ,लालू यादव डरते हैं बीजेपी से क्योंकि बीजेपी ने ही उनके घोटाले को किया उजागर था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।