Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM हाउस के बाहर गुंडागर्दी में 15 RJD कार्यकर्ता गिरफ्तार, सभी तेजप्रताप के करीबी

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sun, 20 Aug 2017 11:13 PM (IST)

    सीएम हाउस के बाहर गुंडागर्दी करने वाले शरद यादव के समर्थकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि अभी तक घटना में शामिल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    CM हाउस के बाहर गुंडागर्दी में 15 RJD कार्यकर्ता गिरफ्तार, सभी तेजप्रताप के करीबी

    पटना [जेएनएन]। जदयू राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की शनिवार को हुई बैठक के समय सीएम नीतीश कुमार के आवास के बाहर सुरक्षा में बड़ी चूक हुई। सीएम आवास के बाहर जदयू के असंतुष्‍ट शरद यादव तथा राजद के कुछ समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया था। पुलिस ने देर रात तक इस घटना में संलिप्‍तता के आरोप में 25 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें छात्र राजद अध्‍यक्ष आकाश यादव भी शामिल था, हालांकि बाद में पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। पूछताछ के बाद 15 लोग गिरफ्तार कर लिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि हमले में छात्र राजद शामिल रहा। हमले के सूत्रधार विनोद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। छात्र राजद नेता उरी यादव ने हमले में शामिल बाइकर्स का नेतृत्‍व किया। बताया जाता है कि सभी गिरफ्तार आरोपित विधायक तेजप्रताप यादव के करीबी हैं।

    पटना के डीएम संजय अग्रवाल ने बताया कि सीएम हाउस के बाहर उत्‍पात मचाने वालों की सीसीटीवी से पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि वहां सुरक्षा के लिए एसपी व डीएसपी स्‍तर के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। अगर उनकी लापरवाही पाई गई तो उनपर भी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: एनडीए के हुए नीतीश, अब केंद्र की PM मोदी सरकार में शामिल हो सकता जदयू

    विदित हो कि शनिवार को जदयू कार्यकारिणी की बैठक के दौरान शरद यादव के समर्थकों ने राजद के कुछ समर्थकों के साथ मिलकर सीएम हाउस के समाने हंगामा किया था। वे नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जदयू के कार्यकर्ताओं से भिड़ गए थे। उन्‍होंने सीएम हाउस में घुसने की भी कोशिश की। हालांकि, बाद में शरद यादव ने घटना में अपने किसी कार्यकर्ता की संलिप्‍तता से इन्‍कार किया था।

    यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने शरद को दी जदयू तोड़ने की चुनौती, कहा- हताश हो गये हैं लालू

    मौके पर मौजूद पुलिस व्‍यवस्‍था संभालने में नाकाम रही। घटना के बाद एसएसपी मनु महाराज ने स्थिति का जायजा लिया। एसएसपी ने बताया कि करीब 15 मिनट तक हंगामा हुआ। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में संलिप्‍त लोगां की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद पुलिस ने देर रात तक घटना में संलिप्‍तता के आरोप में 25 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिनमें 15 को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी मनु महाराज के अनुसार कार्रवाई जारी है।