Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटिहार में बनेगा देश का दूसरा लंबा गंगा पुल, PM मोदी करेंगे शिलान्यास

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Tue, 28 Mar 2017 10:46 PM (IST)

    झारखंड व बिहार के बीच छह किमी लंबा देश का दूसरा सबसे लंबा पुल बनेगा। इसका शिलान्‍यास प्रधानमंत्री छह अप्रैल को करेंगे। इसके अलावा राजमहल में एक बंदरगाह निर्माण की भी योजना है।

    Hero Image
    कटिहार में बनेगा देश का दूसरा लंबा गंगा पुल, PM मोदी करेंगे शिलान्यास

    कटिहार [नीरज कुमार]। झारखंड के साहिबगंज व बिहार के नारायणपुर स्थित मनिहारी बाइपास के बीच गंगा नदी पर फोरलेन पुल का निर्माण होगा। छह किलोमीटर का यह देश का दूसरे सबसे लंबा नदी पुल होगा। साहिबगंज में छह अप्रैल को दोपहर एक बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुल की आधारशिला रखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजमहल के विधायक अनंत ओझा ने कहा कि पुल निर्माण के बाद विकास को पंख लगेंगे। राजमहल के समुदा में बंदरगाह बनाने की भी योजना है। तीन साल में पुल निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

    सीमांचल से सीधे जुड़ेगा संथाल परगना
    जानकारी के अनुसार पुल निर्माण के बाद एनएच 131 ए तथा एनएच 131 बी के बीच सीधा जुड़ाव हो जाएगा। साथ ही बिहार के सीमांचल से झारखंड के संथाल परगना का सीधा जुड़ाव होगा। पुल एनएच पर ट्रैफिक का भार कम करने के साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा।

    अजब चोर की गजब कहानी, चोरी के बाद लिखा- क्या करूं मजबूरी है सरजी
    बनेगा बंदरगाह भी
    इसके अलावा राजमहल के समुदा में बंदरगाह निर्माण की भी योजना है। बंदरगाह बनने से साहिबगंज एवं मनिहारी के रास्ते जलमार्ग से मालवाहक जहाजों का परिचालन देश के अन्य स्थानों के लिए शुरू हो जाएगा। इससे आर्थिक विकास में तेजी आएगी।

    फोर लेन एनएच का भी होगा निमार्ण
    साथ ही कटिहार से मनिहारी एवं अमदाबाद के बीच फोर लेन एनएच 131 ए का निर्माण भी कराया जाएगा। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

    बिहार के CM नीतीश की राह में देश! लोकसभा में उठी शराबबंदी की मांग