पीएम मोदी ने सीएम नीतीश की तारीफ क्या की, बिहार में मचा कोहराम
पीएम मोदी ने नीतीश कुमार की तारीफ क्या की? बिहार में इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरु हो गई है। तरह-तरह के बयानों से vसियासत में गरमी देखी जा रही है।
पटना [जेएनएन]। प्रकाशोत्सव पर्व के मौके पर पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ क्या कर दी बिहार के राजनीतिक गलियारे में भूचाल-सा आ गया है। इस तारीफ के बाद बिहार में एक बार फिर नये राजनीतिक समीकरण को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है।
गिरिराज ने कहा - मैं कोई ज्योतिषी नहीं, कुछ भी संभव है
जदयू के भाजपा के साथ आने की संभानवाओं पर शुक्रवार को पटना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा 'मैं कोई ज्योतिषी नहीं लेकिन राजनीति में कब क्या हो जाएगा, मालूम नहीं? उन्होंने कहा कि भाजपा ने जदयू को एनडीए से बाहर नहीं निकाला बल्कि सीएम नीतीश ने भाजपा को बाहर किया था।
उन्होंने कहा कि नीतीश ने पीएम बनने की चाहत में बिहार के विकास को रोका। गिरिराज सिंह ने कहा कि एनडीए में पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है इसीलिए इस बारे में कुछ कहना-सुनना वाजिब ही नहीं।
अब्दुल गफूर ने कहा - मीडिया के कयास सही भी हो सकते हैं
उधर, भाजपा-जदयू की नजदीकियों पर राजद में भी जबर्दस्त हलचल है मंत्री अब्दुल गफूर ने कहा कि राजनीति में कोई स्थायी दुश्मन नहीं होता है। मीडिया के कयास सही हो सकते हैं। समजावादी पार्टी का घटनाक्रम इसका ताज़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जदयू-राजद के संबंध पर बीजेपी को पेट में दर्द क्यों हो रहा है?
पढ़ें - नीतीश-पीएम मोदी की दोस्ती, लालू ने कहा - इस बात के मायने-मतलब मत निकालिए
सुमो ने कहा था - राजनीति में कोई दोस्त-दुश्मन नहीं होता
इससे पहले गुरुवार को भी बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा था कि राजनीति में कोई स्थायी दोस्त और दुश्मन नहीं होता है। कोई कह सकता था कि यही नीतीश जी लालू यादव के साथ भी जा सकते हैं।यही नीतीश कुमार 17 सालों तक बीजेपी के साथ थे। राजनीति में कौन कहां जायेगा इसकी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है।
पढ़ें - प्रकाश पर्व : जमीन पर मंत्री बेटों के साथ दिखे लालू, रघुवंश ने जताई नाराजगी
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने प्रकाशोत्सव के कार्यक्रम में बिहार में शराबबंदी और सफल आयोजन के लिए नीतीश की जमकर तारीफ की थी और इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव अपने बेटों के साथ मंच पर नहीं बल्कि जमीन पर बैठे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।