Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने की सीएम नीतीश की तारीफ, बिहार की राजनीति में तूफान के आसार

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sun, 18 Dec 2016 10:40 PM (IST)

    पीएम मोदी ने नोटबंदी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश का साथ देने पर खुलकर उनकी तारीफ की है। इसके बाद बिहार की राजनीति में भूचाल की आहट तेज हो गई है।

    पटना [जेएनएन]। नोटबंदी के मुद्दे पर अपने ही गठबंधन के घटक दलों के निशाने पर रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार इस मुद्दे पर केंद्र सरकार का साथ दिया है। महागठबंधन में विरोध के बावजूद उन्होंने काले धन पर लगाम लगाने के लिए नोटबंदी के पीएम के फैसले में उनका साथ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी नेताओं ने नीतीश के समर्थन पर उनकी सराहना की है। नेताओं की सराहना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी बीजेपी संसदीय बोर्ड की मीटिंग को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार के इस समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद कहा है।

    पीएम ने नीतीश की खुलकर की तारीफ

    बीजेपी संसदीय बोर्ड की मीटिंग को संबोधित करते हुए पीएम ने नोटबंदी के मुद्दे पर दो राज्यों के मुख्यमंत्री की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है और नोटबंदी का समर्थन करने के लिए धन्यवाद कहा है। पीएम के बयान पर बिहार में सियासत शुरू हो गयी है।

    नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के बीच दूरियां जगजाहिर है। बदली परिस्थितियों में दोनों नेता सैद्धांतिक रूप से एक दूसरे के करीब आते दिख रहे हैं प्रधानमंत्री ने पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है। नोटबंदी पर समर्थन के लिए प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को धन्यवाद किया है।

    जदयू ने दी लालू को धमकी, रघुवंश को कंट्रोल में रखें तो रघुवंश ने दिया ये जवाब


    राजद की बढ़ी बेचैनी, नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन करेंगे

    पीएम के स्टैंड पर राजद खेमे में बेचैनी है राजद प्रवक्ता प्रगति मेहता ने कहा है कि प्रधानमंत्रीजी किसकी तारीफ करते हैं इससे हमारी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। हम जनता के साथ हो रही परेशानी को लेकर गंभीर है और इसी मुद्दे पर शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल की बैठक है। बैठक में हम रणनीति तय करेंगे कि आगे पार्टी क्या करेगी।

    जदयू ने कहा - पीएम को बुद्धि देर से आयी, मान लिया नीतीश को बेस्ट

    जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि हम सैद्धांतिक रूप से नोट बंदी के समर्थन में हैं और 50 दिन के बाद हम तय करेंगे कि पार्टी का स्टैंड क्या होगा? लेकिन अगर नरेंद्र मोदीजी को वाकई कालेधन पर प्रहार करना है तो उन्हें बेनामी संपत्ति और शराबबंदी पर भी वार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को बुद्धि थोड़ी देर से आई और उन्होेंने माना कि नीतीश कुमार अच्छी सरकार चला रहे हैं।

    नीतीश ने कहा : फ्री वाई-फाई दे रहे, फिल्में नहीं किताबें डाउनलोड करना

    बिहार भाजपा ने कहा - दोहरी चाल चल रहे हैं नीतीश

    जेडीयू के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने कहा है कि नीतीश कुमार दोहरी राजनीतिक चाल चल रहे हैं। एक ओर तो वह नोटबंदी का समर्थन कर रहे हैं और दूसरी ओर शरद यादव और उनके प्रवक्ता लगातार नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं। नीतीश कुमार को प्रवक्ताओं और नेताओं पर लगाम लगाना चाहिए या फिर अपना स्थिति साफ करना चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner