नीतीश ने कहा : फ्री वाई-फाई दे रहे, फिल्में नहीं किताबें डाउनलोड करना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सरकार सभी स्कूलों और कॉलेजों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मुहैया कराएगी। यह सरकार के सात संकल्प में शामिल है जिसे पूरा करेंगे।
पटना [जेएनएन]। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में नि:शुल्क वाई-फाई सुविधा मुहैया कराने का निर्णय किया है। उन्होंने युवकों से कहा कि इस सुविधा का उपयोग किताब डाउनलोड करने में करें न कि फिल्म देखने में।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में अपनी निश्चय यात्रा के दौरान चेतना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नि:शुल्क वाई-फाई बिहार सरकार के ‘सात संकल्प’ कार्यक्रम का एक हिस्सा है जिसे राज्य की महागठबंधन सरकार ने सुशासन को बढ़ावा देने के लिए अपनाया है।
पढ़ें - लोहा वाला पाइप लगा है या प्लास्टिक वाला : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुविधा इसलिए दी जाएगी क्योंकि महसूस किया गया कि जिंदगी में अच्छा करने के लिए युवकों को ‘डिजिटल रूप से’ स्मार्ट बनना चाहिए। बहरहाल ऐसा प्रतीत होता है कि पटना में इस सुविधा का उपयोग पढ़ने लिखने के काम से ज्यादा फिल्म डाउनलोड करने में होता है और इस मामले में सचिवालय के अधिकारी भी पीछे नहीं हैं।
पढ़ें - निश्चय यात्रा में पूर्णिया पहुंचे CM नीतीश, लिया विकास कार्यों का जायजा
उन्होंने नि:शुल्क वाई-फाई के दुरूपयोग का उदाहरण देते हुए कहा, ‘यह हमारे संज्ञान में आया कि एक व्यक्ति ने शहर के 22 किलोमीटर के दायरे में 300 फिल्में डाउनलोड की हैं जहां यह सुविधा उपलब्ध है।’
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।