एक साल से थी पटना पुलिस को इस अपराधी की तलाश, हुआ गिरफ्तार
पटना जिले के टॉप टेन में शामिल अपराधी रजनीश की तलाश पुलिस को पिछले एक साल से थी। आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसका आतंक पूरे जिले में है।
पटना [जेएनएन]। जिले के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल नौबतपुर निवासी कुख्यात रजनीश कुमार को बिहटा पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ पुलिस ने उसके दो गुर्गे पालीगंज निवासी मनीष और बिहटा निवासी मन्नू शर्मा को भी हथियार के साथ दबोच लिया गया। गिरफ्तार तीनों बदमाश लूट, हत्या, रंगदारी, चोरी सहित कई अन्य मामलों में वांछित थे। गिरोह का आतंक बिहटा, नौबतपुर, जानीपुर से लेकर विक्रम तक था।
पुलिस को रजनीश की एक वर्ष से तलाश थी। मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि वह जानीपुर आया है। बिहटा थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने अपनी टीम के साथ जानीपुर में छापेमारी कर रजनीश को गिरफ्तार कर लिया। रजनीश की निशानदेही पर पुलिस ने पालीगंज के करकट बिगहा गांव से उसके साथी मनीष को उसके घर से एक नाली बंदूक के साथ दबोच लिया। फिर जानीपुर से मन्नू शर्मा को छह जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें: राजद विधायक के पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े हथियार के बल पर लूट
आधा दर्जन हत्या के मामलों में था वांछित
कुख्यात रजनीश गिरोह का पेशा रंगदारी वसूलना और सुपारी लेकर मर्डर है। गिरोह पर आधा दर्जन से अधिक मर्डर, लूट और रंगदारी के केस दर्ज हैं। एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पिछले साल 20 अक्टूबर को इसी गिरोह ने बिहटा में डोमिनिया पुल के पास मिट्ठू की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें: सावधान! शराब बेचने वालों के घर में घुसकर कार्रवाई करेगी पुलिस
रजनीश ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मुखिया चुनाव में मिट्ठू ने बूटन चौधरी के साथ मिलकर उसके भाई की हत्या कर दी थी। इसके प्रतिशोध में रजनीश ने मिट्ठू की हत्या कर दी। फिर वह व्यापारियों में भय पैदा करने के लिए फायरिंग कर रंगदारी वसूल रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।