राजद विधायक के पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े हथियार के बल पर लूट
अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर राजद विधायक के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पिस्टल दिखाकर काउंटर में रखे सारे पैसे लेकर आराम से चलते बने।
मधुबनी [जेएनएन]। बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर राजद विधायक के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पिस्टल दिखाकर काउंटर में रखे सारे पैसे लेकर आराम से चलते बने।
मधुबनी जिले के साहरघाट थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव स्थित खजौली राजद विधायक सीताराम यादव का कृष्णा सीताराम पेट्रोल पम्प है। यहां तीन की संख्या में आए अपराधियों ने दो कर्मियों को पिस्टल दिखा कर 23 हज़ार रुपये लूट लिए।
पंप के कर्मियों ने बताया कि बजाज पल्सर बाइक से आए अपराधियों ने पहले 600 रुपये का पेट्रोल भरवाया। फिर अचानक पिस्तौल दिखाकर दो कर्मियों से 23 हजार रुपये छीन कर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही साहरघाट थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जांच में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।