Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात को देते थे लूट की घटना को अंजाम, दिन में करते थे अय्याशी

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sat, 22 Apr 2017 09:46 PM (IST)

    पटना पुलिस ने रात में अंजान लोगों से मोबाइल और मोटरसाइकिल छीनने वाले गिरोह के आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग छीने हुए मोबाइल को बेचकर मिले पैसों से अय्याशी करते थे।

    रात को देते थे लूट की घटना को अंजाम, दिन में करते थे अय्याशी

    पटना [जेएनएन]। पटना पुलिस ने मोबाइल स्नैचर गिरोह के आठ सदस्यों को पकड़ा हैं। ये लोेग रात के समय अंजान लोगों को निशाना बनाकर उनसे मोबाइल और मोटरसाइकिल लूट लेते थे। फिर उसे बेच कर उस पैसे अय्याशी करते थे। इस मामले में कंकड़बाग पुलिस ने 6 अपर‍ाधियों और राजीव नगर थाना की पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंकड़बाग पुलिस ने कदमकुआं और पत्रकार नगर इलाके में भी छापेमारी की। इस दौरान गिरोह के तीन सदस्यों ऋषिकेश, अतुल और संजय समेत छह को पकड़ने में सफलता पायी। इन लोगों के पास से दो मोबाइल व एक पैशन प्रो बाइक बरामद की गयी है।

    ऋषिकेश पत्रकार नगर के 90 फुट का रहनेवाला है और टेंपो चालक है। अतुल और संजय छात्र हैं। इस गिरोह में दो और लोगों बजरंगी व पोंगवा का नाम सामने आया है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पकड़े गये लोगों के बयान का पुलिस सत्यापन कर रही है। पकड़ में आये आरोपितों ने जानकारी दी कि वे लोग उक्त पैसों से ऐयाशी करते थे और नये कपड़े खरीदने के साथ ही अन्य राज्यों में घूमने के लिए भी जाते थे। 

    सीसीटीवी के फुटेज से पुलिस टीम को मिली सफलता
    पिछले दिनों कंकड़बाग इलाके में कई ऐसे मामले सामने आये, जिसमें मोबाइल से बात करते जा रहे युवक व युवती के हाथों से झपट्टा मार मोबाइल छीन लिया जा रहा था। इसके बाद एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर पुलिस की टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने जिन-जिन इलाकों में घटना हुई थी, वहां के सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को निकाला गया।

    सीसीटीवी फुटेज में ऋषिकेश की तस्वीर सामने आ गयी। इसके बाद यह जानकारी मिली कि वह हनुमान नगर से स्टेशन के लिए टेंपो चलाता है। इसके बाद पुलिस उसके पीछे लगी, तो उसके अपने दोस्तों पर किये जानेवाले खर्च के बाद अंदेशा हो गया कि एक टेंपो चालक इतना खर्च कैसे कर सकता है। इसके बाद उसे पकड़ा गया, तो सारी कहानी सामने आ गयी और उसने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में जानकारी दे दी1 इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो अन्य को पकड़ा। इसके बाद फिर तीन अन्य भी पकड़े गये।

    वहीं राजीवनगर थाना अन्तर्गत रामनगरी मोड़ के पास से भी 2 अपराधियों को लूट के मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी में एक अभिषेक कुमार है और दूसरा बमबम कुमार है। 

    यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस में जल्द होगी 3409 सिपाहियों की नियुक्ति, जानिए

    बदल देते थे आइएमइआइ नंबर
    पकड़े अपराधी काफी शातिर हैं। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वे लोग मोबाइल छीनने के बाद उसका आइएमइआइ नंबर बदलवा देते थे और फिर उसे आधी कीमत पर आसानी से बेच देते थे। इस गिरोह ने एक दुकानदार का भी नाम बताया है, जिससे ये लोग आइएमइआइ नंबर चेंज कराते थे। 

    यह भी पढ़ें: बिहार में जहर का कारोबार, हर दिन बेची जाती है चार करोड़ की नकली दवा