दुष्कर्म व सेक्स रैकेट संचालन के आरोपी निखिल पर अब बैंक फ्रॉड का मुकदमा
बिहार के चर्चित सेक्स रैकेट और पूर्व मंत्री की बेटी के यौन शोषण मामले में जेल में बंद निखिल प्रियदर्शी उसके पिता और एक पार्टनर पर बैंक से धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ है।
पटना [जेएनएन]। दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म व सेक्स रैकेट संचालन के आरोपी जेल में बंद ऑटोमोबाइल व्यवसायी निखिल प्रियदर्शी की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। बैंक से धोखाधड़ी मामले में सीबीआइ ने निखिल प्रियदर्शी के साथ उसके रिटायर्ड आइएएस पिता कृष्ण बिहारी प्रसाद सिन्हा और उसके एक पार्टनर राजेश रंजन को नामजद किया है।
फ्रॉड का यह मुकदमा सीबीआइ की रांची यूनिट ने दर्ज किया है।निखिल ने जिस जमीन को बंधक रखकर बैंक से चार करोड़ का ऋण लिया था, वह जमीन निखिल की थी ही नहीं। निखिल प्रियदर्शी, उसके पिता और दोस्त के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक की पटना स्थित न्यू मार्केट शाखा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सीबीआइ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निखिल प्रियदर्शी ने अपनी कंपनी मेसर्स प्रियदर्शी कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के लिए पीएनबी की न्यू मार्केट शाखा से वर्ष 2015 में चार करोड़ रुपये का ऋण लिया था। बैंक ने निखिल को इतना बड़ा कर्ज दानापुर स्थित आरपीएस लॉ कॉलेज के समीप विजय विहार कॉलोनी में जमीन के 21 डिसमिल रकबे के विरुद्ध दिया था।
यह भी पढ़ें: बिहार में नंबर बढ़वाने के लिए शिक्षक ने की अश्लील पेशकश
निखिल व उसके साथ अन्य आरोपियों की कलई बैंक प्रबंधन के सामने तब खुली जब बैंक ने अपनी ऑडिट जांच शुरू की। इसमें पाया गया कि जिस कंपनी के नाम बैंक ने चार करोड़ रुपये का कैश क्रेडिट जारी किया था, वह बंद पड़ी है। साथ ही बंधक रखी गई जमीन भी निखिल की नहीं है। निखिल, उसके पिता और पार्टनर राजेश रंजन ने जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर उसके कागजात बैंक में बंधक रखे हैं।
बैंक द्वारा मांगने पर भी इन तीनों ने बैंक को अपनी कंपनी का बुक ऑफ एकाउंट तक उपलब्ध नहीं कराया। साथ ही 30 जून, 2016 से इनका ऋण खाता एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एकाउंट) की श्रेणी में चला गया है।
यह भी पढ़ें: बिहार: जेडीयू नेता के ट्वीट से महागठबंधन में मची खलबली, हो सकती है कार्रवाई
सीबीआइ जेल में करेगी निखिल व उसके पिता से पूछताछ
सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि निखिल प्रियदर्शी समेत तीन लोगों के खिलाफ दर्ज इस मामले की जांच के लिए सीबीआइ की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के डीएसपी के नेतृत्व में एक एक जांच टीम का गठन कर दिया गया है। यह टीम जल्द ही रांची से पटना आकर बेउर जेल में बंद निखिल प्रियदर्शी और उसके रिटायर्ड आइएएस पिता कृष्ण बिहारी प्रसाद सिन्हा से पूछताछ करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।