Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SEX SCANDAL: निखिल ने माना, मुकदमा दर्ज होने के बाद भागना थी भूल

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sat, 18 Mar 2017 10:17 PM (IST)

    अदालत में पेशी के बाद निखिल ने कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बाद उसे फरार नहीं होना चाहिए था। यह उसकी सबसे बड़ी भूल थी। उसने यह भी कहा कि यह मेरे परिवार को बर्बाद करने की साजिश है।

    SEX SCANDAL: निखिल ने माना, मुकदमा दर्ज होने के बाद भागना थी भूल

    पटना [राज्य ब्यूरो]। बिहार के एक पूर्व मंत्री की बेटी से दुष्कर्म व सेक्स रैकेट संचालन के आरोपों से घिरा निखिल प्रियदर्शी भले ही ढाई महीने तक पुलिस के साथ आंखमिचौनी खेलता रहा, लेकिन शुक्रवार को अदालत में पेशी के दौरान उसके चेहरे पर तनाव और चिंता नहीं दिखी। अदालत में बेंच पर बैठा निखिल अपने पिता कृष्ण बिहार प्रसाद सिन्हा के साथ बिल्कुल शांत था। दैनिक जागरण से बातचीत में उसने माना कि मुकदमा दर्ज होने के बाद उसे फरार नहीं होना चाहिए था। यह उसकी भूल थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वकील की सलाह पर भागा था
    निखिल ने मीडिया से बात करते हुए यह स्वीकार किया कि दुष्कर्म के आरोप लगाए जाने के बाद उसे भागना नहीं चाहिए था। उसने ऐसा अपने वकील की सलाह पर किया है। निखिल ने 'दैनिक जागरण' से बातचीत में कहा कि पिछले ढाई महीने से मीडिया में एकतरफा खबरें आ रहीं। उसने कहा कि मैं प्रिया (पीडि़ता का बदला हुआ नाम) को वर्ष 2016 के मार्च से जानता हूं। वह महज दोस्त थी। हमारे बीच अक्सर बातचीत होती थी। लेकिन पिछले साल सितंबर से हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है। ऐसे में उसने मेरे खिलाफ 22 दिसंबर को दुष्कर्म का मुकदमा कर दिया। मैं उसी दिन अपने वकील की सलाह पर पटना से निकल गया।

    यह भी पढ़ें:   EX SCANDAL : निखिल और उसके पिता की कोर्ट में हुई पेशी, भेजा गया जेल

    निखिल ने कहा कि मैं एक संभ्रांत परिवार से आता हूं। इस मामले में उसने मेरे पिता और बड़े भाई को भी नहीं छोड़ा। शायद दुष्कर्म के मामले में मुझे मेरे पिता और बड़े भाई के साथ अभियुक्त बनाया गया है। उसने कहा कि प्रिया के कारण मेरा पूरा व्यवसाय बर्बाद हो गया। साथ ही मुझपर सेक्स रैकेट चलाने के भी आरोप लगाए गए। निखिल ने अपनी सफाई में कहा कि सभी जानते हैं कि मुझे और मेरे परिवार को पैसे की कमी नहीं है। भला फिर हम सेक्स रैकेट क्यों चलाएंगे।

    यह भी पढ़ें: निखिल के पास नहीं मिली मोबाइल, दूसरों का ई-मेल करता था इस्तेमाल