Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SEX SCANDAL : निखिल और उसके पिता की कोर्ट में हुई पेशी, भेजा गया जेल

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sat, 18 Mar 2017 06:51 PM (IST)

    बिहार के चर्चित सेक्स रैकेट मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी निखिल प्रियदर्शी और उसके पिता को एसआइटी की टीम आज पटना लेकर आयी, जहां उन दोनों को कोर्ट में पेश किया गया।

    SEX SCANDAL : निखिल और उसके पिता की कोर्ट में हुई पेशी, भेजा गया जेल

    पटना [जेएनएन]। बिहार के एक मंत्री की बेटी के यौन उत्पीड़न, दुष्कर्म व सेक्स रैकेट संचालन के आरोपी निखिल प्रियदर्शी और उसके पिता पूर्व आइएएस कृष्ण बिहारी प्रसाद को एसआइटी की टीम ने पटना लाया। पटना में दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेज दिया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले निखिल प्रियदर्शी को पटना लाते वक्त उसकी कार एक यात्री बस से जा टकराई। टक्कर में निखिल घायल हो गया। निखिल के परिजनों ने इसे जान से मारने की साजिश बताया है। हालॉकि एसआइटी के किसी अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है। 

    बता दें कि पटना के हाइप्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने के मुख्य आरोपी व्यवसायी निखिल प्रियदर्शी अौर उसके पिता पूर्व आईएएस कृष्ण बिहारी प्रसाद को उत्‍तराखंड के ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास से पुलिस गिरफ्तार किया था। 

    यह भी पढ़ें:  पटना सेक्स रैकेट: गूगल ने पकड़वाया निखिल प्रियदर्शी को, जानिए