पांचवीं की छात्रा से स्कूल में रेप, आरोपी डायरेक्टर गिरफ्तार
पटना के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल के निदेशक ने रेप किया। बाद में परिजनों से घटना की एफआइआर कराई तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पटना। बाइपास थाने के पास बेगमपुर महादेव स्थित निजी स्कूल के निदेशक पवन कुमार दर्शन को पांचवीं की छात्रा के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार दोपहर निदेशक ने कार्यालय कक्ष में यह घटना हुई। छात्रा और उसके परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने देर शाम निदेशक को गिरफ्तार कर लिया।
घटना तब प्रकाश में आई जब पेट दर्द की शिकायत पर शाम में छात्रा को उसके अभिभावक चिकित्सक के पास ले गए। इसके बाद अभिभावक कुछ स्थानीय लोगों के साथ थाने पहुंचे।
सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव करने के साथ आगजनी कर एनएच जाम कर दिया। पूर्वी सिटी एसपी सायली धुरत समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद देर रात जाम हटाया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरीय पदाधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं।
नाखून जांच के नाम पर कक्ष में ले गए
मेहंदीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली 12 वर्षीय किशोरी दर्शन विहार पटना सिटी सेंट्रल स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ती है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह 8.30 बजे वह विद्यालय पहुंची।
तीन घंटे बाद हाथ-पांव के नाखून की जांच करने के लिए सभी विद्यार्थियों को मैदान में बुलाया गया। जिन छात्रों के नाखून बढ़े हुए थे, उन्हें निदेशक के कक्ष में भेजा जा रहा था। उसे और उसकी सहेली को भी निदेशक के पास भेजा गया।
निदेशक की नजर उसपर पड़ी तो उसने पीडि़ता को कक्ष में बुलाया और उसकी सहेली को कक्षा में जाने का आदेश दिया। इसके बाद टाई पहनाने की बात कहकर पीडि़ता से छेड़छाड़ करने लगा।
विरोध करने पर लप्पड़-थप्पड़ की। इसके बाद निदेशक ने कक्ष का दरवाजा बंद कर उसके साथ रेप किया। हादसे से सहमी छात्रा काफी देर तक निदेशक के कक्ष में रोती रही। स्कूल की छुट्टी के आधे घंटे बाद तक उसे कक्ष में ही बंद रखा गया। लगभग सभी छात्रों के चले जाने के बाद पीडि़ता को वाहन से घर भेजा गया।
वाहन में बैठने से पहले निदेशक ने उसे धमकी दी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा। पीडि़ता के अनुसार निदेशक ने उससे सादे कागज पर हस्ताक्षर भी करवाया।
घर पहुंचते ही बेहोश हो गई छात्रा
पीडि़ता की मां ने बताया कि घर पहुंचते ही उसकी बेटी बेहोश हो गई। होश में आने के बाद वह पेट पकड़कर रोने लगी। पूछने पर उसने कुछ नहीं कहा, तब अभिभावक पेट दर्द की शिकायत समझकर छात्रा को चिकित्सक के पास ले गए। रेप की पुष्टि होने के बाद छात्रा ने मां को आपबीती सुनाई।
आज बंद रहा स्कूल
आक्रोशित लोगों ने देर रात स्कूल पर पथराव किया। स्कूल में छात्रावास की भी सुविधा है, जहां 20-25 छात्र रहते हैं। मामले की संवदेनशीलता को देखते हुए पटना सिटी एसडीओ के आदेश पर बुधवार को दर्शन विहार पटना सिटी सेंट्रल स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया।
एसएसपी ने कहा
"आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की है। सीसी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द चार्जशीट कर मामले का स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा।"
- विकास वैभव, एसएसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।