Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौंवी की छात्रा को हुआ मिस्ड कॉल वाले से प्यार, घर-बार छोड़कर हुई फरार, लेकिन

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jun 2017 09:42 PM (IST)

    नौवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को मिस्ड कॉल करने वाले युवक से इस कदर प्यार हुआ कि वह घर छोड़कर फरार हो गई। पुलिस थाने में उसे पता चला कि उसका प्रेमी शादीशुदा और दिव्यांग है।

    नौंवी की छात्रा को हुआ मिस्ड कॉल वाले से प्यार, घर-बार छोड़कर हुई फरार, लेकिन

    पटना [जेएनएन]। अजब प्यार की गजब कहानी का खुलासा हुआ है। नौंवी की छात्रा को एक मिस्ड कॉल आया और कॉल करने वाले लड़के को बिना देखे-समझे वह इस पागलपन की हद तक प्यार कर बैठी कि उसके लिए घर-बार छोड़कर उसके साथ जीने-मरने को तैयार हो गई। लेकिन कहानी ने यू टर्न लिया और शातिर प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहानी की पटकथा का जिक्र मुफस्सिल पुलिस के हत्थे चढ़े प्रेमी युगल ने रविवार की देर रात  किया है। इस कहानी की खासियत यह है कि प्रेमी युगल ने पुलिस द्वारा पकड़े जाने के पहले एक-दूसरे को कभी देखा तक नहीं था। फोन पर ही दोनों की एक-दूसरे से बातचीत हुई और उन्होंने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें भी खा लीं। बाद में पकड़े गये प्रेमी युगल को पुलिस ने उनके अभिभावकों के निजी मुचलके पर छोड़ दिया है।

    मोहनपुर की रहनेवाली युवती ने पुलिस को पूछताछ के क्रम में बताया है कि पांच माह पूर्व उसके मोबाइल पर दिल्ली से एक मिस्ड कॉल आया थी। यह कॉल नालंदा जिले के बेलछी थानाक्षेत्र के रहनेवाले सतीश चंद्र चौहान ने किया था। इस कॉल के बाद दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया।

    फोन पर ही दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें भी खा लीं। इसी बीच रविवार की रात सतीश अपने एक साथी के साथ बाइक से मोहनपुर बाजार पहुंचा और युवती को फोन कर अपने पास बुलाया।

    युवक के एक बुलावे पर ही युवती अपना घर-बार छोड़ कर उसके पास चली आयी और बगैर कोई सवाल-जवाब किए ही उसकी बाइक पर बैठ गयी और वहां से युवक के साथ चल पड़ी। बाइक पर युवती के अलावा सतीश व उसका साथी भी बैठे थे।

    बाइक से तीनों देर रात करीब 12 बजे गया-नवादा रोड स्थित रसूलपुर गुमटी के निकट पहुंचे, तो रेलवे गुमटी बंद मिली। इसी बीच पुलिस की नजर उन तीनों पर पड़ी। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ शुरू की, तो मामला संदेहास्पद लगा। जिसके बाद पुलिस उन्हें थाने लेकर चली आयी। थाना पहुंचने के बाद युवती को पता चला कि वह जिससे प्यार कर बैठी है, वह दिव्यांग है और शादीशुदा भी है। 

    नौवीं की छात्रा है किशोरी

    पुलिस ने बताया कि किशोरी नौवीं कक्षा की छात्रा है। पुलिस ने बताया कि देर रात पकड़े गये युवक व किशोरी के अभिभावकों को सूचना दी गयी और उन्हें थाने बुलाया गया। सोमवार की सुबह दोनों के परिजन थाने पहुंचे।

    यह भी पढ़ें: परिवार ने जबर्दस्ती करवा दी शादी, 20 दिनों बाद लड़की प्रेमी संग हुई फरार

    परिजनों द्वारा निजी मुचलका भरे जाने के बाद युवक, उसके साथी व किशोरी को छोड़ दिया गया। युवती के परिजनों द्वारा युवक के खिलाफ किसी प्रकार की कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है।

    यह भी पढ़ें: शर्मनाक: जीते जी नहीं मिली 'मदद' , मरने के बाद 'स्ट्रेचर' तक नसीब नहीं हुआ