Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सृजन घोटाला: मनोरमा देवी के बाद काला कारोबार संभालती थी रजनी प्रिया

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Mon, 28 Aug 2017 11:57 PM (IST)

    सीबीआइ का मानना है कि रजनी प्रिया ही वह शख्स है जिसे सृजन घोटाले की शुरुआत से लेकर अबतक की पूरी कहानी मालूम है। रजनी सृजन घोटाले की मास्टरमाइंड रही द ...और पढ़ें

    Hero Image
    सृजन घोटाला: मनोरमा देवी के बाद काला कारोबार संभालती थी रजनी प्रिया

    पटना [राज्य ब्यूरो]। सृजन घोटाले की मौजूदा किंगपिन रजनी प्रिया और उसके पति अमित कुमार के तलाश के लिए सीबीआइ ने अपने डीएसपी स्तर के अधिकारियों की एक विशेष टीम का गठन किया है। सीबीआइ की इस विशेष टीम को रजनी प्रिया और अमित कुमार की देशव्यापी तलाश करने का टास्क दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सीबीआइ का मानना है कि रजनी प्रिया ही वह शख्स है जिसे इस घोटाले की शुरुआत से लेकर अबतक की पूरी कहानी मालूम है। रजनी प्रिया की गिरफ्तारी से करीब एक हजार करोड़ रुपये के इस घोटाले से जुड़े कई सफेदपोशों के चेहरे से नकाब उतर सकता है।

     

    रजनी सृजन महिला विकास सहयोग समिति की संस्थापक दिवंगत मनोरमा देवी की बहू है। वे सृजन की सचिव और इस संस्था से जुड़े सभी सफेदपोशों की सबसे बड़ी राजदार भी हैं। उसके विदेश भाग जाने की भी संभावना जताई जा रही है।

     

    यह भी पढ़ें:  बस चलाते हुए ड्राइवर को आ गयी नींद, रेलिंग तोड़ती हुई 20 फीट गड्ढ़े में जा गिरी बस

    सृजन घोटाले की सीबीआइ जांच की अनुशंसा के साथ रजनी प्रिया और उसके पति अमित कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था। लुकआउट नोटिस जारी होने के एक सप्ताह बाद भी उसका अबतक कोई सुराग नहीं मिल सका है। सूत्र बताते हैं कि दोनों पति-पत्नी अपनी फरारी के बाद मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

     

    यह भी पढ़ें:  राम-रहीम की गिरफ्तारी के बाद इस इलाके के 2000 परिवार हुए बेरोजगार

     

    रजनी प्रिया के संबंध में कहा जाता है कि विगत फरवरी माह में मनोरमा देवी के निधन के बाद से सृजन के सभी बैंक खातों का संचालन वे ही कर रही थी। लेकिन विगत 4 अगस्त को जिला प्रशासन द्वारा 10.37 करोड़ के एक चेक के बाउंस हो जाने के बाद से ही वह लापता है।

     

    बता दें कि सीबीआइ ने इस घोटाले में प्राथमिकी दर्ज करते ही शनिवार को सबसे पहले रजनी प्रिया और उसके पति की तलाश में उसके भागलपुर के तिलकामांझी स्थित आवास के साथ ही उसके पति के नवगछिया के गोसाईगांव स्थित पैतृक आवास की तलाशी ली। लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला।