मिट्टी बेचने के आरोप पर बोले लालू- हम गोबर भी चिड़ियाघर को मुफ्त देते हैं
चिडि़याघर को 90 लाख की मिट्टी बेचने के आरोप पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि यह सफेद झूठ है। हम तो चिडि़याघर को गोबर भी मुफ्त देते हैं। ...और पढ़ें

पटना [जेएनएन]। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि चिडिय़ाघर में पगडंडी के लिए 90 लाख की मिट्टी आपूर्ति का आरोप सफेद झूठ है। हम तो चिडि़याघर को गोबर भी मुफ्त देते हैं। इस मामले पर हम किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं।
राजद सुप्रीमो ने भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि किसी को सचाई सामने लाने से कोई रोक नहीं सकता है।
लालू ने कहा कि हमलोग तो चिडिय़ाघर को मुफ्त में गोबर देते हैं। इसके बावजूद मिट्टी बिक्री का आरोप लगाया जा रहा है। आखिर मिट्टी की बिक्री, इसके भुगतान का कोई तो रिकार्ड होगा। मेरे परिवार ने पैसा लिया होगा तो उसका भी तो कोई प्रमाण होगा। भुगतान जिस व्यक्ति ने प्राप्त किया वह तो बतायेगा कि उसको कितनी राशि मिली है। इसका सत्यापन तो कोई भी व्यक्ति कर सकता है।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी का पीएम मोदी पर तंज- अब बता दीजिए, युवाओं को कब मिलेगी नौकरी
लालू ने कहा कि गैरभाजपा दलों की राष्ट्रव्यापी एकता के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात पर भी अनर्गल बातें की जाती है तो हर मामले में बोलने की आदत नहीं है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों से इस्तीफा मांगना तो फैशन हो गया है।
यह भी पढ़ें: अजब-गजब: यहां फिरौती के लिए होता है पशुओं का अपहरण

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।