Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू बोले- मैं चुनाव का डॉक्टर, बीजेपी कम्पाउंडर और अमित शाह ड्रेसर

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Fri, 03 Mar 2017 11:28 PM (IST)

    लालू यादव ने ट्वीट कर खुद को चुनावी डॉक्टर और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को ड्रेसर बताया है। उनहोंने कहा कि यूपी में सपा गठबंधन की लहर है। भाजपा यहां भी क ...और पढ़ें

    Hero Image
    लालू बोले- मैं चुनाव का डॉक्टर, बीजेपी कम्पाउंडर और अमित शाह ड्रेसर

    पटना [जेएनएन]। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने खुद को चुनावी डॉक्टर और बीजेपी को कम्पाउंडर बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये सब आसाराम के चेले चपाटे हैं। 

    लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि मैं चुनाव का डाक्टर हूं, बीजेपी कम्पाउंडर और अमित शाह ड्रेसर है। ये सब आशाराम के चेले चपाटे हैं। सपा गठबंधन बहुमत से जीत रहा है। गजब की लहर है।

    लालू यादव ने एक और ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। गैस के बढ़े हुए दाम पर पीएम मोदी का मजाक उड़ाया है। लालू ने ट्वीट किया ''भैंयो औ बैंनो, भैंयो और बैंनो। आपकी जेब पर डाका डाल दिया। गैस का दाम फिर 86.50रू बढ़ा दिया। भारत माता की जय। मितरों चलो ठोंको ताली।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:  लालू बोले, देश की दशा व दिशा तय करेगा यूपी की जनता का फैसला

    बता दें कि लालू यादव फिलहाल यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए सपा-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि उनका सीना 56 इंच का नहीं 32 इंच का है। पीएम मोदी भारत के ट्रंप हैं। अमेरिका के ट्रंप और मोदी दोनों जुड़वा भाई हैं। 

    लालू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा था कि मोदी कहते हैं कि उत्तर प्रदेश ने हमें गोद ले लिया है। हम उनसे पूछ रहे हैं कि क्या उत्तर प्रदेश नि: संतान है। पीएम मोदी हर सभा में कहते थे कि सभी लोगों को पंद्रह-पंद्रह लाख रूपया देंगे। लेकिन आज तक किसी के खाते में एक भी रूपया नहीं आया है। हर जगह वे बोलते हैं कि जंगल राज है। वे बहुत बड़े झूठे आदमी हैं। 

    यह भी पढ़ें:   नर्स के साथ बैठे थे डॉक्टर, अपराधियों ने मार दी गोली