मध्य प्रदेश की घटना पर बोले लालू- किसानों पर गोलियां चलवा रही भाजपा
राजद नेता लालू यादव ने कहा कि भाजपा देश में किसानों पर गोलियां चलवा रही है। यह बेहद दुखद, घोर निंदनीय, अति शर्मनाक और अमानवीय है।
पटना [जेएनएन]। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि भाजपा, सीमा पर जवानों व देश के अंदर किसानों पर गोलियां चलवाकर मर जवान, मर किसान कर रही है। क्या यही है अच्छे दिन?
मध्य प्रदेश में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हुई फायरिंग का संदर्भ लेकर राजद सुप्रीमो ने अपने ट्वीट में कहा कि मप्र में अपना हक मांग रहे अन्नदाताओं पर भाजपा सरकार द्वारा गोलियां चलाने की घटना बेहद दुखद, घोर निंदनीय, अति शर्मनाक और अमानवीय है। हम तानाशाह भाजपा द्वारा किसानों की मांगों को कुचलने नहीं देंगे। हम गरीब मजदूर और किसानों के समर्थन में मजबूती से खड़े हैैं।
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी इस प्रकरण में ट्वीट किए हैैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि सीमा पर जवानों तो सीमा के अंदर जवानों के पिता किसानों को गोलियों से मारा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: खुलासा: पटना में अंधाधुंध लाठी भांज रहे अनट्रेंड सिपाही, जनता भुगत रही खामियाजा
क्या अन्नदाताओं पर गोलियां चलाना ही न्यू इंडिया है। अच्छे दिनों में अब हक मांगने पर किसानों पर भी गोलियां चलने लगी है। क्या यही आपका मेक इन इंडिया और न्यू इंडिया है।
यह भी पढ़ें: इंटर छात्रों के लिए 2 विषयों के कम्पार्टमेंटल परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।