Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लालू ने दिया बड़ा बयान- शरद यादव पर हमला करवा सकते हैं नीतीश

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 10 Aug 2017 07:29 AM (IST)

    राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कहा है कि जदयू शरद यादव की पार्टी है और उस जदयू से राजद और कांग्रेस का गठबंधन जारी रहेगा। ...और पढ़ें

    लालू ने दिया बड़ा बयान- शरद यादव पर हमला करवा सकते हैं नीतीश

    पटना [जेएनएन]। राजद अध्यक्ष लालू यादव ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने शरद यादव को भी धोखा दिया है। लालू ने बड़ा बयान देेते हुए कहा कि शरद यादव हमारे साथ थे और रहेंगे। नीतीश का जनता दल सरकारी पार्टी हो गयी है लेकिन शरद यादव जदयू के संस्थापक हैं और उनसे राजद और कांग्रेस का गठबंधन जारी रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू ने कहा कि मुझे जानकारी मिल रही है कि शरद यादव के आने के बाद एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार उनपर हमला करवा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक नीतीश ने कार्यकर्ताओं को कहा है कि सादे ड्रेस में एयरपोर्ट पर रहना और शरद यादव पर पानी का बोतल फेंकना और लाठी-डंडा चलाना। साथ ही काला झंडा दिखाने का भी आदेश दिया है।

    लालू ने कहा कि नीतीश कुमार पलटूराम हैं और उन्होंने अब  सरकारी पार्टी ज्वाइन कर लिया है जो धोखाधड़ी की राजनीति करती है। जिसका ताजा उदाहरण अभी कल ही गुजरात में हुए राज्यसभा चुनाव में देखने को मिला है, जहां अहमद पटेल को लेकर क्या-क्या नहीं किया गया।

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अहमद पटेल को शरद यादव ने दी बधाई, ले सकते हैं बड़ा फैसला!

    लालू ने कहा कि नीतीश ने कहा लालच भारत छोड़ो, यह नया नारा है तो मेरा कहना है कि भ्रष्टाचार से भी बड़ा लालच सत्ता का लालच होता है। असली लालच राजनीतिक लालच है, जिसके लिए नीतीश ने चार बार पलटी मारी और दूसरे को उपदेश देेते फिर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: शुरू हुई तेजस्वी की जनादेश अपमान यात्रा, CM नीतीश को किया चैलेंज