नोटबंदी के बहाने लालटेन की लाइट तेज कर रहे लालू, PM को जमकर कोसा
नोटबंदी के बहाने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद लालटेन की लाइट तेज कर रहे हैं। इसके लिए वे पीएम मोदी को कोसने को कोई मौका नहीं गंवा रहे। बीते दिन के धरना में भी उन्होंने ऐसा ही किया।
पटना [जेएनएन]। नोटबंदी के मुद्दे पर राजद अपना कद बढ़ाने की कवायद में जुट गया है। बिहार में महागठबंधन सरकार के प्रमुख भागीदार लालू प्रसाद की पार्टी ने बुधवार को जदयू व कांग्रसे के बिना राज्यव्यापी महाधरना का आयोजन कर केंद्र की भाजपा सरकार को खुली चुनौती दी है। हालांकि, लालू ने दावा किया है कि राजद की रैली में सबकी मौजूदगी रहेगी, किंतु फिलहाल एकाकी महाधरना से इतना साफ हो गया है कि लालू अपनी लालटेन की लाइट को और बढ़ाने की कोशिश में हैं।
नोटबंदी के कारण परेशान राजद के आधार वोटरों की मनोदशा को देखते हुए लालू ने बुधवार को महाधरना के दौरान अपनी खास शैली में केंद्र सरकार को जमकर कोसा। भाषण के दौरान लालू ने कालाधन की कुंडली खोली और समर्थकों को समझाने का प्रयास किया कि केंद्र सरकार का यह फैसला गरीब, किसान और मजदूर विरोधी है। लालू ने संबोधन में रिक्शा-ठेला चालक, चाट-पान विक्रेता एवं दुकानदार से लेकर छोटे कारोबारी तक का उल्लेख किया।
मीसा का PM मोदी से सवाल, कोई क्यों बताए कि हनीमून मनाने कहां जा रहा?
लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहन-सहन व पहनावे (सूट-बूट) की खास तौर पर चर्चा करते हुए उनके उस बयान का उपहास उड़ाया जिसमें उन्होंने खुद को फकीर कहा था।
पटना के गर्दनीबाग में धरना तो सुबह 11 बजे से ही शुरू हो गया था लेकिन लालू करीब डेढ़ बजे पहुंचे। लालू के आते ही उनके समर्थक नारे लगाते-लगाते बेकाबू होने लगे। कई समर्थक मंच तक पहुंच गए, जिससे थोड़ी देर के लिए स्थिति बेकाबू होती नजर आई। लालू ने खुद पहल करके समर्थकों से शांत रहने की अपील की।
सुशील मोदी ने कहा, नोटबंदी पर लालू पड़े अकेले, सहयोगियों ने नकारा
रोवा तारे व्यापारी आऊ दुकानदार
लालू प्रसाद की मौजूदगी में महाधरना के दौरान भोजपुरी गायक छोटू छलिया ने नोटबंदी से होने वाली दिक्कतों पर फोकस अपना गाना सुनाया। बोल कुछ इस प्रकार थे, ''रोज रोज कहेले किसनवा, देश के गरीब मजदूर, ते मार देलह पेटवा पे लतवा, मोदी कउन रहे कसूर। रोवा तारे सभी व्यापारी औऊ दुकानदार, मोदी कउन रहे कसूर।'' गाने के बाद समर्थकों का जोश और उमड़ पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।