विवादों से विचलित नहीं लालू, आज भी सत्तू-नमक खाकर करते दिन की शुरुआत
हाल के दिनों के विवादों से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद विचलित नहीं दिख रहे। वे आज भी ठेठ लाइफस्टाइल के लिए चर्चा में रहते हैं। वे सत्तू-नमक खाकर करते दिन की शुरुआत करते हैं।
पटना [अमित आलोक]। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बीते एक महीने से विवादों के कारण सुर्खियों में हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी उनपर लगातार हमलावर हैं। हाल ही में एक टीवी चैनल द्वारा जारी जेल में बंद मो. शहाबुद्दीन से उनकी बातचीत के ऑडियो से भी तूफान खड़ा हो गया है। इसी बीच आठ मई को सुप्रीम कोर्ट ने चारा घोटाले में उनपर मुकदमा चलाने का फैसला देकर उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
लेकिन, लालू इन बातों से परेशान नहीं दिख रहे हैं। या फिर वे अपनी परेशानी लोगाें से छिपा लेने में माहिर हैं। हमेशा की तरह वे परेशानी भरे इन दिनों भी ठेठ व बिंदास जिंदगी जी रहे हैं। दरअसल,लालू की यह ठेठ लाईफस्टाइल उनकी यूएसपी भी है।
गरीब परिवार में जन्मे लालू अपने बल पर मुख्यमंत्री से लेकर रेल मंत्री तक की कुर्सी पर पहुंचे। खासकर बिहार की राजनीति में वे किंग मेकर की भूमिका निभा चुके हैं। आज भी बिहार की महागठबंधन सरकार में उनके दल के सर्वाधिक विधायक हैं।
लालू विवादों में फंसे और जेल भी गए, लेकिन अंदाज निराले बने रहे। विरोधियों की बातों को सुनते-सुनते दो-चार शब्दों में उड़ा देना उनकी खासियत रही है। राजनीति से इतर उनकी लाइफस्टाइल भी चर्चा में रही है। लालू अकेले नेता हैं, जिनकी लाइफस्टाइल मीडिया में खबरें बनती रही हैं। साल 1999 में एक टीवी चैनल ने बताया था कि लालू अपने दिन की शुरुआत मछलियों को दाना डालने, नीम के दातून से दांत साफ करने और गाय-बछड़ों की सेवा से करते हैं।
लालू सुबह में चने का नमक, प्याज, नींबू और आम की चटनी के साथ चने काउ सत्तू खाते हैं तो दोपहर में उसना चावल का भात, अरहर की दाल और चोखा खाते हैं। लालू ने बीच में नॉनभेज खाना बंद कर दिया था, लेकिन फिर खाने लगे हैं।
यह भी पढ़ें: लालू को ले धर्मसंकट में कांग्रेस, सेक्युलर एका में बाधा बने RJD सुप्रीमो पर लगे आरोप
बीत एक महीने से लालू पर एक के बाद एक नए आरोप लग रहे हैं। राजनीतिक दृष्टि से उनकी स्थिति परेशानी वाली है। लेकिन, लालू आज भी चुप हैं। कहते हैं, समय आने पर उनके वकील जवाब देंगे। ताजा विवादों से खुद को बेअसर दिखाते लालू आज भी सामान्य जिंदगी जी रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।