पत्रकार गौरी की हत्या की लालू ने की निंदा, जदयू ने पूछा- राजदेव के समय चुप क्यों थे
पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि देश में असहमति के लिए भयानक समय है। इस पर जदयू ने पलटवार करते हुए कहा कि राजदेव हत्याकांड के समय चुप क्यों थे।
पटना [जेएनएन]। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में मंगलवार की शाम पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की खबर सुर्खियां बन गई है। हर जगह इस हत्या की आलोचला हो रही है। देश के अलग अलग शहरों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।
इस हत्याकांड की राजद अध्यक्ष राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी निन्दा की। लालू ने ट्वीट कर कहा कि देश की प्रसिद्ध पत्रकार और दक्षिणपंथी राजनीति की आलोचक गौरी लंकेश नये भारत में चुप कर दी गई। यह असहमति के लिए भयानक समय है।
Noted journalist and critic of right wing politics #GauriLankesh silenced in New India. Terrible time for dissent. RIP Bravo journalist
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 5, 2017
लालू के ट्वीट के बाद जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने पूछा कि पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में जब राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के ख़िलाफ़ सीबीआई ने चार्जशीट दायर की, तब लालू यादव ने उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की जगह मौन साध लिया।
बता दें कि जब सीबीआइ ने शहाबुद्दीन और उनके अन्य सहयोगियों के ख़िलाफ़ सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में चार्जशीट दायर किया तब लालू यादव ने कहा था कि कोई इस मामले में उन्हें सज़ा थोड़ी हुई है।
यह भी पढ़ें: MLC बनाने के नाम पर लालू ने एक साथ तीन पुश्तों के नाम लिखा ली जमीन: सुमो
यही नहीं, करीब एक महीने पहले लालू यादव सिवान में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तो उन्होंने खुले मंच से शहाबुद्दीन जी कह कर सम्बोधित किया था और स्वीकार किया था कि जेल में बन्द सिवान के चार बार सांसद रहे शहाबुद्दीन से उनकी बातचीत होती रहती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।