Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुरी फिल्मों के आमिर खान - दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ...जानिए उनकी जिंदगी

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jun 2016 12:05 PM (IST)

    भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव निरहुआ ने काफी संघर्ष कर सफलता पाई है। झोपड़ी में रहकर यह किसान का बेटा भोजपुरी सिनेमा का जाना-पहचाना नाम बन चुका है।

    Hero Image

    पटना [वेब डेस्क]। बिहार के युवा दिलों पर राज करने वाले भोजपुरी के सुपर स्टार बन चुके दिनेशलाल यादव निरहुआ को भोजपुरी का आमिर खान कहा जाता है। उत्तरप्रदेश के गाजीपुर के छोटे से गांव टंडवा के रहने वाले हैं दिनेश लाल यादव निरहुआ ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी किसी ने सोचा भी नहीं था कि गरीबी की मार झेलने वाले पिता कुमार यादव का यह बेटा एक दिन भोजपुरी फिल्मों का स्टार बन जाएगा। दिनेश के पिता किसान थे और खेती की उपज से जो कुछ पैसे मिलते थे उसी से घर चलता था। सात सदस्यों के परिवार के लिए हमेशा पैसों का अभाव रहता था ।

    एक दिन दिनेश के पिता ने पैसे कमाने के लिए कोलकाता का रूख किया और साथ में अपने दोनों बेटे दिनेश और प्रवेश को लेकर कोलकाता चले गए।उन्होंने पत्नी और तीन बेटियों को गांव में ही छोड़ दिया। कोलकाता में दिनेश के पिता को 3500 रुपए की नौकरी मिल गई।

    पढें - अपनी कातिल मुस्कान से हैं चर्चित.. जानिए भोजपुरी स्टार 'आम्रपाली दुबे' को

    कोलकाता के बेलघरिया के आगरपाड़ा की झोपड़पट्टी में दिनेश के पिता अपने दोनों बेटों के साथ रहने लेकिन इतने कम पैसे में ही घर का खर्च चलाने के लिए पैसे भी गांव भेजने होते थे और दोनों बेटों को पढाना भी था। दिनेश ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई कोलकाता में ही की। उनके पास साइकिल तक नहीं थी।

    दिनेेश के पिता चाहते थे कि उनके दोनों बेटे पढ-लिखकर अच्छी सी नौकरी करें लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। दिनेश शुरू से ही एक्टिंग और गानों के शौकीन थे। अपनी मंजिल पाने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया तब जाकर उन्हें सफलता मिली है। झोपड़पट्टी से सिनेमा के पर्दे तक का सफर आसान नहीं रहा।

    दिनेश लाल यादव के छोटे भाई प्रवेश लाल ने बताया कि भैया ने बहुत संघर्ष किया है। घर में साइकिल तक नहीं थी। कहीं आने-जाने के लिए पैदल ही सफर तय करना पड़ता था। धूप -बारिश बहुत कुछ झेला है हमने। दिनेश अपने चचेरे भाई बिरहा गायक विजय लाल यादव से काफी प्रभावित हुए और उन्हीं की तर्ज पर गायकी के क्षेत्र में सबसे पहले कदम बढ़ाया।

    धीरे-धीरे अभिनय के क्षेत्र में उतर आए और आज समय बदला दिनेश लाल यादव भोजपुरी फिल्मों के स्टार बन गए हैं। अपनी अभिनय क्षमता का परिचय देते हुए उन्होंने काफी मेहनत की और आज अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया। आज उनके छोटे भाई प्रवेश को भी उन्हीं के जरिए फिल्मों में मौका मिला। वह भी अब तक 10 भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

    पढें - भोजपुरी फिल्मों की सनसनी, 'मोनालिसा' जिनके हुस्न के सब हैं दीवाने...जानिए

    आज यूपी, बिहार, झारखंड, पंजाब की जनता दिनेशलाल को सेलिब्रिटी के रूप में देखती है। फिल्मों में आगे बढ़ने के लिए फैमली सपोर्ट बहुत जरुरी होता है। प्रवेश लाल ने विशेष बातचीत में बताया कि कुछ सालों पहले तक घर पर एक साइकिल तक नहीं थी, लेकिन आज गाड़ी और बंगला है। उन लोगों का हर सपना पूरा हो रहा है।