मोदी के रोड शो पर JDU का सवाल, अगर जीत तय तो PM क्यूं बहा रहे पसीना?
यूपी विस चुनाव में पीएम प्मोदी के रोड शो को लेकर जदयू ने भी तंज कसा है। उसने सवाल किया है कि अगर यूपी में भाजपा की जीत वाकई तय है तो पीएम को पसीना बहाने की क्या जरूरत?
पटना [जेएनएन]। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की भाजपा के सहयोगी दल रालोसपा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने आलोचना की है। भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (शॉटगन) ने भी कुशवाहा का समर्थन करते हुए कहा है कि पीएम को इतना एक्सपोज नहीं करना चाहिए। इसके बाद बिहार की राजनीति भी गरमा गई है।
जदयू ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा के बयान में छिपे व्यंग्य को प्रधानमंत्री को समझना चाहिए। अगर यूपी में भाजपा की स्थिति अच्छी है तो प्रधानमंत्री को पसीना बहाने की क्या जरूरत?
जदयू नेता राजीव रंजन ने रविवार को पटना में कहा कि केंद्र सरकार में मंत्री व एनडीए के घटक दल रालोसपा के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा ने ही भाजपा पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की है।प्रधानमंत्री को इस व्यंग्य को महसूस करना चाहिए। अगर यूपी में भाजपा की स्थिति सम में मजबूत है तो प्रधानमंत्री को इतना पसीना नहीं बहाना चाहिए। राजीव रंजन ने कहा कि यूपी में भाजपा की हार तय है। यह जमीनी सच्चाई है।
यह भी पढ़ें: कभी सर्कस में बिकने से बचा था यह अभिनेता, अब मिसाइल चोरी में धराया
यह कहा था कुशवाहा ने
विदित हो कि केंद्रीय मंत्री तथा केंद्र की एनडीए सरकार में घटक दल रालोसपा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि प्रधानमंत्री का पद बड़ा होता है। रैली वगैरह तक तो ठीक है, लेकिन उन्हें रोड शो नहीं करना चाहिए। रोड शो प्रधानमंत्री के पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है। रालोसपा के सुर में भाजपा नेता व बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी कहा है कि चुनाव में प्रधानमंत्री को इतना एक्सपोज नहीं करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।