कभी सर्कस में बिकने से बचा था यह अभिनेता, अब मिसाइल चोरी में धराया
बॉलीवुड व भोजपुरी अभिनेता केके गोस्वामी अपने छोटे कद के लिए जाने जाते हैं। इस कद के कारण बचपन में उन्हें खरीदने सर्कस वाले पहुंच गए थे। जानिए, उनके बारे में कुछ खास बातें।
पटना [जेएनएन]। भोजपुरी व हिंदी फिल्मों के अभिनेता केके गोस्वामी मिसाइल चोरी कर बेचने की कोशिश में धरे गए हैं। घबराइए नहीं, यह 'रियल' नहीं 'रील' लाइफ का मामला है। ये वही अभिनेता हैं, जिनके छोटे कद को देखते हुए कभी सर्कस वाले 50 हजार रुपए में खरीदने के लिए घर आ धमके थे।
फिल्मों और टीवी सीरियल्स में हास्य अभिनय के बल पर अपना सिक्का जमाने वाले केके गोस्वामी एक बार फिर चर्चा में हैं। सीरियल 'त्रिदेवियां' में वे मिसाइल चोरी कर बेचने का प्रयास करते हैं। इस दौरान त्रिदेवियां उन्हें पकड़ लेती हैं।
कई सीरियल में किया काम
बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले महज 3.9 फीट के केके गोस्वामी ने जीवन में संघर्ष करने के बाद बॉलीवुड में जिन ऊंचाईयों को छुआ है, वह हैरान के साथ-साथ तारीफ करना वाला है। उन्होंने कई टीवी सीरियल 'बेताल पचीसी', 'शक्तिमान', 'जूनियर जी', 'विकराल और गबराल', 'गुटरू गुं', 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' तथा 'संकट मोचन महाबली हनुमान' आदि में अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। 'त्रिदेवियां' इसकी ही एक कड़ी है। गोस्वामी ने और भी कई सीरियल साइन किए हैं। उनकी कई फिल्में भी रिलीज होने वाली हैं।
भोजपुरी फिल्म से 1995 में मिला ब्रेक
गोस्वामी के अनुसार बतौर अभिनेता उन्हें सबसे पहले वर्ष 1995 में भोजपुरी फिल्म 'रखिहा लाज अचरवा के' में ब्रेक मिला। इसके दो साल बाद बॉलीवुड में उनके करियर की शुरूआत फिल्म 'लावारिस' से हुई। आगे 1998 में अजय देवगन और काजोल की फिल्म 'प्यार तो होना ही था' में काम करने के बाद उनकी पहचान बननी शुरू हुई।
विकराल और गबराल से मिली पहचान
इस बीच वे 'बेताल पचीसी' और 'शक्तिमान' जैसे सीरियल भी करते रहे। गोस्वामी के अनुसार सीरियल 'विकराल और गबराल' में काम करने के बाद उन्हें अभिनेता के तौर पर पहचान मिली। फिर तो टीवी और फिल्म में ढ़ेरो प्रस्ताव मिलने शुरू हो गए।
यह भी पढ़ें: PM के रोड शो से कुशवाहा नाराज, शॉटगन भी बोले- ओवर एक्सपोजर ठीक नहीं
50 हजार में खरीदने घर आई थी सर्कस कंपनी
केके गोस्वामी एक अभिनेता के रूप में स्थापित हो चुके हैं। लेकिन, ठिगने कद के कारण सफलता का यह सफर आसान नहीं था। बचपन में उनके पिता के पास एक सर्कस कंपनी वाला उन्हें 50 हजार रुपये देकर खरीदने पहुंच गया था। लेकिन, माता-पिता अपने बेटे को बेचने को तैयार नहीं हुए।
शादी में हुई परेशानी
तानों के बीच गोस्वामी जवान हुए तो उनकी शादी तय हुई। लेकिन, ऐन वक्त पर ससुराल वालों ने शादी से इंकार कर दिया। यहां भी किस्मत ने साथ दिया और लड़की उनसे ही शादी करने की जिद पर अड़ गई।
यह भी पढ़ें: इधर बिहार में मस्तान पर घमासान, उधर यूपी में लालू नाप रहे मोदी का सीना
नहीं जाते थे बेटे के स्कूल
गोस्वामी बताते हैं कि वे अभिनेता के तौर पर पहचान बना चुके हैं, लेकिन छोटे कद के कारण उनके बेटे को शर्मिंदा होना पड़ता है। उनकी मानें तो जब वे स्थापित अभिनेता नहीं बने थे, तब अपने बेटे के साथ उसके स्कूल नहीं जा सके, क्योंकि बच्चे मजाक उड़ाते थे और उनके बेटे को शर्मिंदा होना पड़ता था। इसलिए, उनका बेटा स्कूल के किसी आयोजन में अपनी मां के साथ जाता था।
...और अब अमिताभ संग काम करने की इच्छा
गोस्वामी के अनुसार इन बातों ने उन्हें और मजबूत किया। संघर्ष के दिनों में सप्ताह में सिर्फ दो दिन पूरा खाना खाकर भी हिम्मत नहीं हारी। महमूद और जॉनी लीवर को आदर्श मानने वाले केके गोस्वामी की अब एक बड़ी इच्छा यह है कि वे महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।