जदयू ने कहा- 2019 में PM पद के उम्मीदवार होंगे CM नीतीश, राजद ने भरी हामी
जदयू ने कहा कि पीएम मोदी को नीतीश कुमार ही टक्कर दे सकते हैं, अगले पीएम पद के उम्मीदवार सीएम नीतीश होंगे। महागठबंधन की वकालत सबने की है और इसे समय की जरूरत बताया है।
पटना [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में बड़े क्षेत्रीय छत्रप परास्त हो गए हैं। कांग्रेस नेतृत्व लगातार बड़ी हार से आलोचना के घेरे में है। लोकसभा की 2019 की लड़ाई की चर्चा शुरू हो गई है। इस बीच बिहार की प्रमुख पार्टियों ने नरेंद्र मोदी के मुकाबले नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाने की मुहिम तेज कर दी है।
जदयू ने गुरुवार को स्पष्ट कर दिया कि प्रधानमंत्री कांग्रेस उम्मीदवार के लिए नीतीश कुमार से अच्छा कोई चेहरा अब विपक्ष के पास नहीं है। जदयू और राजद विधायकों ने पटना में गुरुवार को उनका नाम प्रोजेक्ट करने की मांग उठाई। प्रदेश कांग्रेस ने भी खुलकर विरोध नहीं किया। कांग्रेस की गोलमोल प्रतिक्रिया आई।
जदयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश हमारे नायक हैं। वे राष्ट्र के नायक बनने लायक हैं। राजद ने शर्तों के साथ इसका समर्थन किया। कांग्रेस इसके समर्थन में नहीं दिखी।
यह भी पढ़ें: पति के साथ जमालपुर से दिल्ली जा रही महिला बीच रास्ते से हुई गायब
पार्टी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि हर पार्टी चाहती है कि उसका नेता प्रधानमंत्री बने। जदयू चाहता है कि नीतीश बनें, राजद चाहता है कि तेजस्वी बनें, हम चाहते हैं कि राहुल गांधी बनें। जब चुनाव का वक्त आएगा तो हम सब इस मसले पर विचार करेंगे। अगर नीतीश कुमार के भाग्य में प्रधानमंत्री बनना होगा तो वे जरूर बनेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणि शंकर अय्यर ने कहा कि कांग्रेस कई राज्यों में कमजोर है और जहां जहां उसने गठबंधन किया है वहां पर उसका प्रदर्शन बेहतर रहा है। मणिशंकर अय्यर ने इस बात पर भी जोर दिया कि कांग्रेस पार्टी को समझना चाहिए कि उनकी स्थिति 1968 जैसी मजबूत नहीं है और ऐसे में 2019 को लेकर महागठबंधन बनाना बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें: यूपी की हार से सबक लेगा राजद, नेताओं से लालू करेंगे विमर्श
मुखर हुए महागठबंधन के विधायक
गुरुवार को विधानसभा परिसर में जदयू के दो और राजद की एक विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नरेंद्र मोदी के सामने नीतीश कुमार के अलावा देश में कोई चेहरा नहीं। करगहर से जदयू के विधायक वशिष्ठ सिंह और गया के शेरघाटी के जदयू विधायक विनोद यादव ने यह मांग उठाई। राजद विधायक प्रेमा चौधरी ने भी कहा नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद की क्षमता रखते हैैं। उनका नाम प्रोजेक्ट हो।
नीतीश सबसे योग्य
विधायकों की इस मांग के संदर्भ में जदयू के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि नीतीश कुमार हमारे नायक हैं। वह राष्ट्र का नायक बनने लायक हैं। त्यागी ने कहा कि हमारी पार्टी छोटी है। संसद में हमारी संख्या कम है। लेकिन यह भी सही है कि नीतीश कुमार पीएम मेटेरियल हैं।
त्यागी बोले, यह हम नहीं, बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार सहित कई राष्ट्रीय नेता कह रहे हैं। उन्होंने इस भूमिका में आने के लिए नीतीश कुमार को आमंत्रित भी किया है। बिहार मॉडल गुजरात मॉडल से ज्यादा बेहतर है। बिहार में में न्याय के साथ विकास हो रहा है। गुजरात का विकास एकांकी है, जबकि बिहार का विकास बहुआयामी है। देश की जनता यह समझेगी।
राजद का भी समर्थन
नीतीश कुमार के पीएम पद की उम्मीदवारी का राजद ने भी समर्थन किया। किंतु यह शर्त रखी है कि किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले भाजपा विरोधी दलों को प्रगतिशील राजनीति की प्राथमिकताएं पहले तय कर लेनी चाहिए। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति में विश्वसनीयता है। वह किसी भी राजनीतिक पद के दावेदार होने की योग्यता रखते हैं।
राजद का मानना है कि राष्ट्रीय स्तर पर हम नरेंद्र मोदी के खिलाफ किस तरह के सामाजिक एवं आर्थिक चिंतन लेकर आगे बढऩा चाहते हैं, यह पहले तय कर लिया जाए।
विधायक बोले
करगहर से जदयू के विधायक वशिष्ठ सिंह ने कहा कि भाजपा से मुकाबले अगर नीतीश कुमार को पीएम पद के लिए प्रोजेक्ट नहीं किया गया तो कुछ हासिल नहीं होने वाला। नरेंद्र मोदी के सामने अगर कोई चेहरा दिख रहा है वह केवल नीतीश कुमार हैैं। गया के शेरघाटी के जदयू विधायक विनोद यादव ने कहा कि देश की जनता भी यह समझ रही है कि नीतीश कुमार ही नरेंद्र मोदी को चुनौती दे सकते हैंं।
यह भी पढ़ें: नेपाल में मजे की जिंदगी जी रहे भारत के कुख्यात, प्रत्यर्पण संधि नहीं होने का उठा रहे लाभ
बीजेपी ने कहा, नो वैकेंसी
जदयू, राजद और वामदल के इस नीतीश राग को सुनकर बीजेपी ने अपनी भौंहें तरेरी हैं और कहा कि 2039 तक पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी ही नहीं है। वहां कोई जगह ही खाली नहीं होगी जो कोई पद की उम्मीदवारी के बारे में सोचेगा।
विधान परिषद की कार्यवाही में भाग लेने के बाद नीतीश कुमार पार्टी की कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे, जहां देश के कई हिस्सों से आए कार्यकर्ताओं से उन्होने मुलाकात की। जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक को भी उन्होंने संबोधित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।