पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने दिया नौकरी का ऑफर
सुलतानगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले इस्लामिक संगठन के नेता रिजवान अहमद की ई-मेल आइडी पर पाकिस्तान से आए मेल को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मेल मे ...और पढ़ें

पटना सिटी। सुलतानगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले इस्लामिक संगठन के नेता रिजवान अहमद की ई-मेल आइडी पर पाकिस्तान से आए मेल को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मेल में उन्हें सूचित किया गया कि इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आइएसआइ) में बहाली के लिए चयन किया गया है। एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मेल की जांच साइबर क्राइम सेल से कराई जाएगी।
6 दिसंबर की शाम को आया मेल : पत्थर की मस्जिद, टेकारी रोड में रहने वाले जमाएत-ए-इस्लामी हिंद के रिजवान अहमद ने सुलतानगंज थाना में दर्ज कराए गए कांड में बताया है कि उनकी व्यक्तिगत ई-मेल आइडी पर 6 दिसंबर की शाम 4:26 बजे भेजा गया ई-मेल 9 दिसंबर 2014 को प्राप्त हुआ।
बदनाम करने की साजिश : रिजवान अहमद ने कहा कि किसी शरारती तत्व ने उन्हें परेशान करने, देशप्रेम से अलग करने तथा जमाएत-ए-इस्लामी संगठन जिससे मैं जुड़ा हूं, उसे बदनाम करने की घिनौनी साजिश की है। उन्होंने मेल को सूचना टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 की धारा 66ए के तहत दंडनीय अपराध बताया है तथा मामले की गहन जांच कर साजिशकर्ता को दंड दिलाने की गुहार थानाध्यक्ष से लगाई है। थानाध्यक्ष शालिग्राम प्रसाद ने रविवार की शाम बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले की जांच दारोगा मो. फज्जूला कर रहे हैं।
अररिया के हैं रिजवान : प्राथमिकी में रिजवान अहमद ने पिता का नाम मो. इसराइल, ग्राम बबूअन, डाकघर -बसमुतिया बाजार, थाना- गुरना, बाजार, जिला-अररिया बताया है।
आइपी एड्रेस से मिलेगी जानकारी : नगर पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने मेल के संबंध में बताया कि आइपी एड्रेस से इसकी सत्यता के बारे में पता किया जाएगा। फिलहाल आइपी को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। मामले को साइबर सेल भेजा जाएगा। अगर मामला पाकिस्तान से जुड़ा है तो यह गंभीर है।
क्या लिखा है मेल में
आइएसआइ की ओर से भेजे गए मेल में लिखा गया है कि 'आप हमारे संगठन में भर्ती के लिए चयन किए गए हैं। अपनी उम्मीदवारी के लिए अंतिम नियुक्ति से पहले अस्थाई हैं। आपको चयन के बारे में हमारे सभी मानदंडों को पूरा करना चाहिए। यह एक गोपनीय मेल है। कहीं इसे दूसरी जगह न फारवर्ड करेंÓ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।