लालू के करीबी पूर्व विधान पार्षद के घर सीबीआइ का छापा, जानिए
सीबीआई ने मनी लॉड्रिंग के केस में लालू यादव के करीबी पूर्व विधान पार्षद अनवर अहमद के घर पर छापेमारी की है। उनके उपर नोटबंदी के समय काले धन को सफेद करने का आरोप लगा है।
पटना [जेएनएन]। सीबीआइ ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के कभी बेहद करीबी रहे पूर्व विधान पार्षद अनवर अहमद पर शिकंजा कसा है। सीबीआइ ने शनिवार को अनवर अहमद की अध्यक्षता वाले अवामी को-ऑपरेटिव बैंक, सब्जीबाग स्थित उनके आवास और फुलवारीशरीफ स्थित अल राबिया एडुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान करोड़ों की मनीलांड्रिंग से संबंधित कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। छापेमारी से पहले सीबीआइ ने अनवर अहमद और उनके तीन रिश्तेदारों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।
सीबीआइ सूत्रों ने छापेमारी की पुष्टि की है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने अहमद के खिलाफ मनी लांड्रिंग की शिकायत की थी। मामले के सत्यापन के बाद अनवर अहमद व उनके तीन अन्य रिश्तेदारों फरहाद अहमद, अरशद अहमद व परवेज आलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।
हालांकि अनवर अहमद के ठिकानों से सीबीआइ को अबतक क्या मिला है, इस संबंध में फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन विगत 13 जनवरी को जब आयकर विभाग ने अनवर अहमद की अध्यक्षता वाली अवामी को-ऑपरेटिव बैंक समेत उनके व्यवसायिक व आवासीय ठिकानों पर छापेमारी की थी तब मौके से 60 फर्जी बैंक खाते बरामद किए गए थे।
यह भी पढ़ें: फर्जी तरीके से हुआ था शिक्षक पद पर नियोजन, तरीके जान हो जायेंगे हैरान
इन्हीं के माध्यम से करोड़ों के कालेधन को सफेद बनाने का खेल खेला गया था। ये सभी बैंक खाते वैसे लोगों के नाम पर खोले गए थे, जिन्हें इसके बारे में किसी तरह की जानकारी तक नहीं थी। इन सभी बैंक खातों में नोटबंदी के समय पांच सौ व हजार के प्रतिबंधित नोटों को जमा कराकर उन्हें अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाने के सबूत आयकर विभाग को मिले थे। तब आयकर विभाग ने इस मामले की शिकायत प्रवत्र्तन निदेशालय (ईडी) के साथ-साथ सीबीआइ से भी की थी।
यह भी पढ़ें: नौकरी की खबर सुनकर खुशी मना रहा था परिवार, अचानक गमगीन हुअा माहौल
सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि अवामी बैंक के बेनामी बैंक खातों से अनवर अहमद के अल राबिया एडुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के कालेधन को सफेद करने का खेल खेला गया है। इस ट्रस्ट के माध्यम से अनवर अहमद मदर्स इंटनेशनल टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट इस्टीटयूट और मदर्स इंटनेशनल एकैडमी का संचालन करते हैं। सीबीआइ की टीम ने अल राबिया एडुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट और बैंक से कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। जब्त दस्तावेजों की जांच का काम शुरू कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।