इंटर साइंस में 70 फीसद परीक्षार्थी फेल, जानिए कब होगी कंपार्टमेंटल परीक्षा
बीएसइबी द्वारा जारी इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार रिकार्ड छात्र फेल हुए हैं। फेल छात्रों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा जुलाई में आयोजित की जायेगी।
पटना [जेएनएन]। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी इंटरमीडिएट के रिजल्ट में इस बार रिकॉर्ड छात्र फेल हुए हैं। साइंस और आट्र्स संकाय में सबसे अधिक परीक्षार्थी फेल हुए हैं।
साइंस में महज 30.11 फीसद परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की जबकि आट्र्स में 37.13 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। कॉमर्स का रिजल्ट अपेक्षाकृत काफी अच्छा रहा। इसमें 73.76 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
यह भी पढ़ें: 12वीं पास होने के बाद चुनें ये करियर ऑपशन, संवर जायेगा अापका भविष्य
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने संयुक्त रूप से इंटर का रिजल्ट जारी किया। प्रधान सचिव ने कहा कि रिजल्ट में गिरावट का अध्ययन किया जाएगा। कंपार्टमेंटल परीक्षा जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।