Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12वीं पास होने के बाद चुनें ये करियर ऑपशन, संवर जायेगा अापका भविष्य

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Wed, 31 May 2017 11:10 PM (IST)

    12 वीं के नतीजे आ चुके हैं। अब छात्रों के लिए वह समय आ चुका है, जब उन्हें अपने भविष्य को संवारने के लिए बेहतर करियर का चुनाव करना है।

    12वीं पास होने के बाद चुनें ये करियर ऑपशन, संवर जायेगा अापका भविष्य

    पटना [रवि रंजन]। बिहार बोर्ड, सीबीएसई और आइसीएसई तीनों बोर्ड के 12 वीं के नतीजे आ चुके हैं। ये नतीजे छात्रों के भविष्य को निर्धारित करने वाले होते हैं। यह एक ऐसा पड़ाव होता है, जिसके बाद से छात्रों का भविष्य निर्धारित होता है। कुछ डाक्टर बनते हैं तो कुछ इंजीनियर। कुछ आइएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12वीं के बाद हर स्टूडेंट बेहतर करियर के साथ शानदार और चमकते हुए भविष्य का सपना देखता है। हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसके पास एक अच्छी सी जाॅब हो और मोटी सैलरी तथा बेहतर सुविधाएं  मिले। लेकिन यह तभी संभव हो पाता है जब अपनी योग्यता को देखते हुए सही कैरियर का चुनाव किया जाये। हम आपको बता रहे हैं 12वीं के बाद आप किस क्षेत्र में अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं। 

    12वीं पास होने के बाद कई तरह के दरवाजे खुल जाते हैं जो अापको सफलता की उंचाइयों पर ले जाते हैं। आप चाहें तो किसी प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। आईटी और मैनेजमेंट से जुड़े कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

    बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ कम्प्यूटर ऐप्लिकेशंस, डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट ऐंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर इन इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी (बीआईटी), रिटेल मैनेजमेंट, बीएससी (कम्प्यूटर स्टडीज), डिप्लोमा इन ऐडवर्टाइजिंग, प्रमोशन ऐंड सेल्स मैनेजमेंट, ट्रैवल ऐंड टूरिज्म, फैशन डिजाइनिंग, इवेंट मैनेजमेंट, पब्लिक रिलेशन, प्लास्टिक इंजीनियरिंग जैसे कोर्स आपको बेहतर रोजगार के अवसर दे सकते हैं। खास बात यह है कि ये ऐसे प्रोफेशनल कोर्सेज हैं जहां बेहतर पैकेज के साथ जॉब जल्दी मिल जाती है, बस आपके अंदर कुछ करने का जज्बा होना चाहिए।

    फिर 12वीं के बाद किसी बड़े संस्थान से बीएससी या बीएससी ऑनर्स की डिग्री के लिए अप्लाबय कर सकते हैं।बायोटेक्नॉलजी, जेनेटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स सब्जेपक्ट्स, इकोनॉमिक्स जैसे विषयों से स्नातक का ऑप्शयन आपके लिए एक बेहतर कॅरियर का रास्ता तैयार करता है। यही नहीं 12वीं के बाद इंजीनियरिंग या मेडिकल कोर्स भी आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

    यदि आप कॉमर्स स्ट्रीम में हैं तो फिर 12वीं के बाद उसी स्ट्रीम में बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स में एडमिशन ले सकते हैं। आज दुनिया भर में कॉमर्स की डिमांड है। कॉमर्स स्ट्रीम सिलेक्टऑ करने वालों के लिए फ्यूचर में एमबीए, सीएस, सीए, फाइनैंशल ऐनालिस्ट जैसे शानदार करियर की राहें खुल जाती हैं।

    यदि आप इंजीनियरिंग, मेडिकल या अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन नहीं लेना चाहते हैं तो कोई बात नहीं। इसके बदले आप अपने शौक को ही करियर बना सकते हैं। यदि आपकी इच्छा घूमने-फिरने की है तो फिर जेएनयू या किसी अच्छे विश्वविद्यालय से जापानी, चाइनीज, रसियन जैसे विदेशी भाषा सीख कर टूरिस्ट गाइड के रूप में अपना कैरियर बना सकते हैं। इसमें आपको देश विदेश घूमने का मौका तो मिलेगा ही, सैलरी भी अच्छी मिलेगी।

    12वीं के बाद आप स्पो‍र्ट्स, पेंटिंग, म्यूकजिक, राइटिंग, फिल्मी डायरेक्शपन, प्रोडक्शन के साथ क्रिएटिव फील्ड‍ में भी बहुत सी संभावनाएं हैं, लेकिन ये राहें चूंकि लीक से हटकर है, लिहाजा यहां सफलता के लिए थोड़ी अधिक परिश्रम की जरूरत होती है।