दुल्हन करती रही इंतजार, नहीं आई बरात, आए चार शव
शादी के लिए दुल्हन मंडप में इंतजार करती रही, बारात नहीं पहुंची, बारातियों भरी जीप पानी भरे गड्ढ़े में जा गिरी, पानी में घुटकर चार लोगों की मौत हो गई औ ...और पढ़ें

पटना [जेएनएन]। शेखपुरा जिले के सिजालपुर गांव से घोसवरी के पैजूना गांव आ रही बारातियों से भरी सवारी गाड़ी सोमवार की रात धनकडोभ मोड़ के पास बेकाबू होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गई। हादसे में चार बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब दर्जन भर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान दूल्हे के दादा यमुना सहनी, प्रभु सहनी, नंदलाल सहनी के रूप में की गई है। एक की पहचान नहीं की जा सकी है।
बताया जाता है कि धनकडोभ मोड़ के पास वाहन मोड़ने के दौरान चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और सवारी गाड़ी पलटी खाते हुए गड्ढे में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने गड्ढे से चार के शव निकाले।
यह भी पढ़ें: दो गज कफन के इंतजार में घंटो पड़ा रहा शव
चौकीदार ने ठिठुरते बच्चों को निकाला
बाराती गाड़ी में करीब दर्जन भर बच्चे भी सवार थे। गाड़ी के पलटने से सभी बच्चे पानी में जा गिरे। सूचना मिलते चौकीदार कपिलदेव राम मौके पर पहुंच गए। चौकीदार ने बारी-बारी सभी बच्चों को पानी से बाहर निकाला। पानी में गिरने के कारण ठंढ से ठिठुर रहे बच्चों को तापने के लिए तत्काल आग जलाई। बच्चों को कुछ देर तक आग के पास बैठाया, तब जाकर उनकी जान में जान आई।
घोसवरी प्रखंड के पैजूना गांव निवासी दशई साहनी के घर सोमवार को बज रहे खुशियों के गीत अचानक मातम में बदल गए। दशई साहनी की पुत्री की शादी थी। लड़केवाले शेखपुरा जिले के सिजालपुर गांव के थे। तभी काल की नियति क्रूर बन गई। बारात वाहन हादसे का शिकार हो गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।