एडमिट कार्ड में गलती हो तब भी हो सकेंगे TET परीक्षा में शामिल, जानिए
अगर आपके एडमिट कार्ड में त्रुटि हो तब भी आप 23 जुलाई को आयोजित होने वाली टीईटी की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
पटना [जेएनएन]। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 23 जुलाई को बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन करेगा। परीक्षा में एडमिट कार्ड में त्रुटि वाले अभ्यर्थी भी शामिल होंगे।
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि फॉर्म में सुधार के लिए अभ्यर्थियों को चार बार मौका दिया गया था। इसके बावजूद कुछ अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में किसी तरह की त्रुटि रह गई है तो वे परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
अभ्यर्थियों की परेशानी को दूर करने के लिए बोर्ड का हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इससे अभ्यर्थी शंका का समाधान कर सकते हैं। परीक्षा के बाद त्रुटि को दूर करने का अवसर दिया जाएगा।
टीईटी के केंद्रों पर सख्ती बरती जाएगी। प्रवेश पत्र, पेन और पेंसिल छोड़ केंद्र में किसी भी अन्य सामान को ले जाने की इजाजत नहीं होगी। पहली बार अभ्यर्थियों का बायोमीट्रिक अटेंडेंस लिया जाएगा।
अभ्यर्थियों ने किया हंगामा
वेबसाइट पर प्रवेशपत्र अपलोड नहीं होने पर कई आवेदकों ने मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यमिक प्रभाग कार्यालय पर हंगामा किया। अभ्यर्थियों ने कहा कि बोर्ड द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर प्रवेश पत्र जारी नहीं होने के बाबत जानकारी नहीं दी जा रही है।
वहीं, कुछ अभ्यर्थियों ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर पर एडमिट कार्ड में सुधार के लिए बोर्ड कार्यालय से संपर्क करने को कहा गया, लेकिन यहां कोई भी कर्मी या अधिकारी मिलने को तैयार नहीं हैं।
विकलांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था
परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि नेत्रहीन और वैसे विकलांग अभ्यर्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी या केंद्राधीक्षक अपने स्तर से नन-मैट्रिक लेखक की सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
इसकी पूर्व सूचना समिति कार्यालय को भी दोनों स्तर से देनी होगी। विकलांग अभ्यर्थियों को निर्धारित समय में 10 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बिहार में अबतक दो करोड़ लोगों का नहीं बना है आधार कार्ड
राजधानी में बनाए गए 30 केंद्र
सूबे में सबसे अधिक 30 केंद्र राजधानी में हैं। इन केंद्रों पर 15,555 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें पेपर वन की परीक्षा में 2,446 और टू में 13,109 अभ्यर्थी शामिल हैं। सूबे में 348 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 2,43,459 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
पेपर वन की परीक्षा में 50,950 और पेपर टू में 1,92,509 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए हैं। दोनों पेपर में एक-एक अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें से 30 हजार से अधिक अभ्यर्थी ऐसे हैं जो पेपर वन और टू दोनों की परीक्षा में शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।