Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़कियों से जॉब के नाम पर भरवाता था बांड, फिर भेजता था दोस्तों के पास

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 02 May 2017 11:50 PM (IST)

    एक हॉस्टल संचालक खुद को सीबीआइ का अधिकारी बताकर लड़कियों को नौकरी के नाम पर झांसा देकर सेक्स रैकेट की दलदल में धकेल देता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    लड़कियों से जॉब के नाम पर भरवाता था बांड, फिर भेजता था दोस्तों के पास

    पटना [जेएनएन]। पुलिस ने सोमवार शाम को पटना के रूपसपुर स्थित अपर्णा अपार्टमेंट में छापा मारकर एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया। पुलिस ने मौके से रैकेट चलाने वाले कोचिंग संचालक संजय पांडेय को गिरफ्तार कर लिया और दो लड़कियों को मुक्त कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय पर आरोप है कि वह कोचिंग में पढ़ने आने वाली लड़कियों से जॉब दिलाने के नाम पर बांड भरवाता था, फिर उसे गलत धंधे में धकेल देता था। उसकी चंगुल में फंसी एक मेडिकल की तैयारी करने वाली स्टूडेंट ने एसएसपी मनु महाराज को इसकी सूचना दी और इसका खुलासा हुआ। 

    छात्रा ने बताया कि वह मेडिकल की तैयारी के लिए संजय के कोचिंग में पढ़ने जाती थी। ऑटो ड्राइवर पिता का पैर टूटने के बाद घर में पैसे की किल्लत हो गई थी। पैसे की कमी से पढ़ाई बंद होता देख मैंने संजय सर से जॉब दिलाने की बात की, ताकि कुछ पैसे घर में दे पाऊं, लेकिन उन्होंने मुझे गलत धंधे में उतार दिया।

    पहले भरवाया बांड, फिर बना लिया वीडियो

    पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया कि संजय ने जॉब दिलाने का लालच देकर पहले एक बांड भरवाया, उसमें लिखा था कि मैं दोस्त के रूप में जीवन भर संजय की सेवा करूंगी। इसके बाद संजय ने मेरा नेकेड वीडियो बना लिया और उसके दम पर ब्लैकमेल करने लगा। वह मुझे अपने दोस्तों के पास भेजता, मना करती तो वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देता। 

    यह भी पढ़ें: रात भर दुल्हन करती रही इंतजार, बारात घूमती रही यूपी-बिहार, जानिए

    संजय लड़कियों को कहता था कि वह सीबीआई ऑफिसर भी है और जिसे चाहे जॉब दिला सकता है। संजय रूपसपुरा स्थित अपर्णा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 305 में रहता है और सरस्वती और सीमा के नाम से दो गर्ल्स हॉस्टल चलाता है।

     यह भी पढ़ें: दूल्हे का काला रंग देखकर मंडप छोड़कर भागी दुल्हन, बोली-नहीं करूंगी शादी 

    उसने बताया कि गर्ल्स हॉस्टल चलाने वाला संजय खुद को सीबीआई का अधिकारी बताता था। हॉस्टल में रह रही लड़कियों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उन्हें गुमराह करता था और चंगुल में फंसी भोली-भाली लड़कियों का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। उसके बाद मजबूर लड़कियों से जिस्मफरोशी का धंधा करवाता था।