ऑनलाइन शॉपिंग गिफ्ट का लालच देकर ठग लिये लाखों रुपये, जानिए
पटना में तीन लोग ऑनलाइन शॉपिंग में मिले गिफ्ट के नाम पर ठगे गये। साइबर अपराधियों ने इनसे करीब एक लाख रूपये ठग लिये।
पटना [जेएनएन]। ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले तीन लोग ठगों के झांसे में आकर एक लाख रुपये गंवा बैठे। तीनों घटनाएं कदमकुआं, बुद्धा कॉलोनी और कंकड़बाग थाना क्षेत्र की हैं। ठगी के शिकार हुए लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते थे।
ठगों ने उनके नाम और पते बताकर शॉपिंग करने के नाम पर गिफ्ट देने का झांसा दिया। गिफ्ट की राशि खाते में भेजने के नाम पर तीनों से एटीएम का नंबर और कोड पूछकर 1 लाख 15 हजार रुपये निकाल लिए।
कदमकुआं थाना क्षेत्र के निवासी विक्रम ऑनलाइन खरीदारी करते हैं। दो दिन पहले उनके पास अंजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने विक्रम का सही नाम, पता और जिस साइट से शॉपिंग करते हैं, उसके बारे में बताया।
विश्वास में लेने के बाद ठग ने लगातार ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए कंपनी की ओर से गिफ्ट की रकम खाते में भेजने का झांसा दिया। ठग ने झांसा देकर एटीएम कार्ड का सीरियल नंबर और कोड पूछ लिया। फिर फोन कट गया।
फोन कटने के बाद विक्रम के मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते से बीस हजार रुपये की निकासी हुई है। विक्रम ने थाने में केस दर्ज कराया है। ठगों ने ठीक ऐसा ही बुद्धा कॉलोनी निवासी सहज सिन्हा के साथ किया और उनके खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिया। इसी तरह कंकड़बाग चांदमारी रोड निवासी रीतेश के खाते से 45 हजार रुपये पार कर दिया। पुलिस तीनों मामलों की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें: डबल मर्डर से दहला जहानाबाद; एक को मारी गोली, दूसरे का गला घोंटा
कभी नहीं बताएं अपना कोड
पुलिस और बैंक अधिकारी बार-बार लोगों को सचेत करते हैं कि भूल से भी किसी को अपने एटीएम कार्ड का पिन, पासवर्ड या नंबर न बताएं। बैंक ग्राहकों से इस तरह की कोई पूछताछ नहीं करता है। कोई भी अगर यह सब पूछ रहा है तो वह ठग है। इसके बाद भी लोग झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं। इससे पहले भी साइबर क्राइम के ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें गिफ्ट देने के नाम पर तो कभी कुछ के नाम पर चूना लगाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।