Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा परिसर में इस हालत में थे MLA, डिप्‍टी सीएम ने पहनाए कपड़े

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Tue, 28 Feb 2017 11:27 PM (IST)

    BJP MLA विनय बिहारी ने अपने इलाके की सड़क के बनने तक कपड़े नहीं पहनने की घोषणा की थी। सड़क निर्माण में प्रगति के बाद सोमवार को डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने उन्‍हें कपड़े पहनाए।

    विधानसभा परिसर में इस हालत में थे MLA, डिप्‍टी सीएम ने पहनाए कपड़े

    पश्चिम चंपारण [जेएनएन]। बिहार के लौरिया से भाजपा विधायक विनय बिहारी ने अपने इलाके की सड़क के लिए विरोध का खास अंदाज अपनाया। उन्‍होंने सड़क की मांग पूरी होने तक कुर्ता-पायजामा नहीं पहनने की घोषणा की। उनका  आंदोलन रंग लाया। सड़क के लिए केंद्र सरकार ने 80 करोड रुपये की अनुशंसा कर दी है। इसके बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दो महीने में कार्य शुरू कराने की घोषणा कर उन्‍हें कपड़े पहनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हाे कि विधायक विनय बिहारी कई महीनों से सड़क के लिए आंदोलन कर रहे थे। मनुआपुल से योगापट्टी होते हुए रतवल पुल तक सड़क के लिए उन्‍होंने गांधीवादी आंदोलन शुरू किया। सड़क बनती नहीं देख उन्‍होंने कुर्ता-पायजामा उतारकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी को भेज दिया।

    यह भी पढ़ें: नशे में झूम रहा था एएसआइ, जांच में नहीं मिला अल्कोहल

    विधायक ने हाफ पैंट और गंजी में ही सर्दी का पूरा मौसम काट लिया। इस बीच दो विधानसभा सत्रों में भी वे नंग-धड़ंग ही पहुंंचे। विधानसभा के चालू बजट सत्र में भी वे इसी अवस्‍था में आकर चर्चा के केंद्र बने हुए थे। इस बीच केंद्र की पीएम मोदी सरकार ने सेंट्रल रोड फंड से उनकी सड़क के लिए 80 करोड रुपये पास कर दिए हैं। फिर, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दो महीने के अंदर इस सड़क पर कार्य शुरू करने की घोषणा भी कर दी।
    बहरहाल, सड़क को लेकर इस प्रगति से संतुष्‍ट विनय बिहारी ने आखिरकर पूरे कपड़े पहन लिए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में भी दी है।

    यह भी पढ़ें:  एक-दूसरे का हाथ पकड़ ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी-प्रेमिका, ग्रामीणों ने बचाया