एक-दूसरे का हाथ पकड़ ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी-प्रेमिका, ग्रामीणों ने बचाया
बिहार के सारण जिले में एक प्रेमी जोड़े ने खौफनाक फैसला किया। दोनों चलती ट्रेन के सामने कूद गए। लेकिन, कुछ स्थानीय लोगों ने इसे देख लिया। उन्होंने जान पर खेल दोनों को बचा लिया।
सारण [जेएनएन]। प्रेमी जोड़े ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा और ट्रेन के आगे कूद गए। इस बीच कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें देखकर पटरी से खींचकर बचाया। घटना दाउदपुर व कोपा सम्होता के बीच बनकट गांव के समीप सोमवार की शाम में हुई। जरा सी भी देर हो जाती तो दोनों के चीथड़े उड़ जाते।
जानकारी के अनुसार अमनौर थाना क्षेत्र के शेखपुरा चौक निवासी गुडिय़ा कुमारी का बनवार निवासी आशीष कुमार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन, परिवार वाले इस संबंध के खिलाफ थे। इससे निराश दोनों प्रेमियों ने साथ मर जाने का फैसला ले लिया। लेकिन, उनके खौफनाक इरादे को समय रहते कुछ लोगों ने भांप लिया।
पुलिस के अनुसार लड़की की मानसिक स्थिति सही नहीं है। पुलिस के अनुसार युवक ने ट्रेन के आगे सोई युवती को देख उसे बचाने की कोशिश की। हालांकि, स्थानीय लोग पुलिस की बातों से इत्तफाक नहीं रखते।
यह भी पढ़ें: पटना सेक्स रैकेट में खुलासा : निखिल की शिकार IAS की बेटी ने की थी खुदकशी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।